Sam Bahadur actor Vicky Kaushal said that Katrina kaif is critical of his fashion choices and she even called him a joker विकी कौशल को इस वजह से जोकर कह देती हैं कटरीना कैफ, 'सैम बहादुर' एक्टर बोले- 'हाथ पकड़कर मुझे..', Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Sam Bahadur actor Vicky Kaushal said that Katrina kaif is critical of his fashion choices and she even called him a joker

विकी कौशल को इस वजह से जोकर कह देती हैं कटरीना कैफ, 'सैम बहादुर' एक्टर बोले- 'हाथ पकड़कर मुझे..'

Vikcy Kaushal: विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हो गई है। विकी बीते कुछ वक्त से लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने बताया कि कटरीना उन्हें क्यों जोकर कह देती हैं।

Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 1 Dec 2023 09:22 AM
share Share
Follow Us on
विकी कौशल को इस वजह से जोकर कह देती हैं कटरीना कैफ, 'सैम बहादुर' एक्टर बोले- 'हाथ पकड़कर मुझे..'

अभिनेता विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हो गई है। बीते कुछ वक्त से विकी जोर शोर से फिल्म के प्रमोशन में जुटे थे और फिल्म के साथ ही साथ वो पर्सनल लाइफ पर भी बात करते दिख रहे थे। ऐसे में एक इंटरव्यू में विकी कौशल ने  पत्नी व एक्ट्रेस कटरीना कैफ के बारे में भी बात की। विकी ने बताया कि कैसे कटरीना कैफ उन्हें इंस्पायर करती हैं और करीब करीब सुब कुछ वो सीख रहे हैं। विकी ने ये भी बताया कि कई बार वो उन्हें जोकर भी कहती हैं। 

फैशन को लेकर संजीदा हैं कटरीना
विकी ने रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत में बताया कि कटरीना कैफ फैशन च्वाइस को लेकर काफी संजीदा रहती हैं। ऐसे में कई बार वो विकी को जोकर तक कह देती हैं। विकी कहते हैं, ' इवेंट या रियल लाइफ में वो मेरी मदद करती हैं कि किस तरह के कपड़े मुझे पहनना चाहिए। कई बार वो कहती हैं- क्या जोकर बनकर जा रहे हो। कई बार तो मेरा हाथ पकड़कर उन्होंने मुझे कहा- तुम ये पहनकर बाहर नहीं जा सकते हो।'

इस में गलत क्या है?
विकी बातचीत में आगे कहते हैं, 'जब मैं पूछता हूं कि इस में गलत क्या है? तो जवाब मिलता है- सब कुछ.. सिंपल कपड़े पहन। और मैं कहता हूं कि सिंपल ही तो पहनता हूं।' इसके बाद विकी से पूछा गया कि उन्होंने कटरीना से क्या सीखा है? इस पर विकी कहते हैं, 'जब डांस, गाने या फिर एक्शन सीक्वेंस की बात आती है तो वो बीस्ट है। वो अनुशासित हैं, और मैंने काफी कम लोगों को इतना डिसिप्लिन में देखा है। मैंने वाकई काफी कुछ सीखा है।'

कटरीना से काफी कुछ सीखा
विकी कहते हैं, 'जब कोई सीक्वेंस होता है तो वो वाकई पांच महीने पहले से ही उसको लेकर पागल सी हो जाती है। उसकी डाइट बदल जाती है, ये- वो सब बदल जाता है और तब मुझे अहसास होता है कि ऐसे ही नहीं उन्होंने ये सब कुछ जीवन में हासिल किया है... ये वेल्यू बनाई है। वो अपने काम में सब कुछ झोक देती हैं। वो इस एटीट्यूड से काम नहीं करती हैं कि करना पड़ता है। वो मानती हैं कि करना है तो करना है और यही मैंने सीखा है।'

एनिमल से है सैम बहादुर की टक्कर
गौरतलब है कि आज विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर रिलीज हो गई है। फिल्म में विकी, फील्ड मार्शन सैम मानेशॉ के रोल में हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी प्रमुख किरदारों में हैं। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर एनिमल से हैं। एनिमल में रणबीर कपूर के साथ ही रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर प्रमुख किरदारों में हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।