Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़pm narendra modi 3 day box office collection 5 crore 12 lakh

Box Office Collection: PM Narendra Modi ने 3 दिन में कमाए इतने करोड़

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिले...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 27 May 2019 01:57 PM
share Share
Follow Us on

पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक शुक्रवार को रिलीज हो गई है। फिल्म को ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विवेक ओबेरॉय पीएम नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिले थे। फिल्म की शुरुआत धीमी हुई है, लेकिन अब थोड़ी कमाई में बढ़ोतरी हो रही है। अब फिल्म के तीसरे दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन 5.12 करोड़ की कमाई कर ली है। तो 3 दिन(शुक्रवार 2.88, शनिवार 3.76 और रविवार 5.12 करोड़) की कमाई के हिसाब से फिल्म ने अब तक टोटल 11.76 करोड़ की कमाई कर ली है।

 

— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2019

 

बता दें कि फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। इसकी रिलीज डेट कई बार बदली गई है। फिल्म को पहले अप्रैल में रिलीज किया जाना था, लेकिन विपक्ष के विरोध के बाद चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव तक फिल्म की रिलीज को रोक दिया था।

फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर आधारित है। इसमें नरेंद्र मोदी के शुरुआती जीवन से लेकर भारत के प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया गया है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें