Koffee with karan 8 Alia Bhatt Kareena Kapoor Episode Karan Johar Asked Hollywood Question to Kareena giving example of priyanka deepika करण जौहर ने करीना कपूर को किया ट्रोल, बोले- पिछली बार आपने अपना मुंह बंद नहीं रखा था और...; हैरान हुईं एक्ट्रेस, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Koffee with karan 8 Alia Bhatt Kareena Kapoor Episode Karan Johar Asked Hollywood Question to Kareena giving example of priyanka deepika

करण जौहर ने करीना कपूर को किया ट्रोल, बोले- पिछली बार आपने अपना मुंह बंद नहीं रखा था और...; हैरान हुईं एक्ट्रेस

Koffee With Karan 8 Alia Bhatt Kareena Kapoor: 'कॉफी विद करण 8' के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर की दो सबसे पसंदीदा एक्ट्रेसेस आईं। करण ने उनसे कई सारे सवाल किए और उन्हें ट्रोल भी कर डाला।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Nov 2023 07:02 AM
share Share
Follow Us on
करण जौहर ने करीना कपूर को किया ट्रोल, बोले- पिछली बार आपने अपना मुंह बंद नहीं रखा था और...; हैरान हुईं एक्ट्रेस

कॉफी विद करण के 8वे सीजन का चौथा एपिसोड आउट हो गया है। इस एपिसोड में शो के होस्ट करण जौहर, करीना कपूर खान को ट्रोल करते नजर आए। करण ने करीना से कई ऐसे सवाल किए जिन्हें सुनकर वह हैरान रह गईं। इतना ही नहीं, करण ने करीना और आलिया के साथ कई सारे कंट्रोवर्शियल मुद्दों पर भी बात की। पढ़िए कॉफी विद करण में करीना द्वारा दिए गए जवाब।

आलिया से करीना ने पूछा सवाल
आलिया और करीना से बात करते वक्त करण जौहर बोले, 'पिछली बार मुंह बंद नहीं रखा था आपने और कहा था कि सब बस पकड़-पकड़कर हॉलीवुड जा रहे हैं। अब एक और एक्ट्रेस हॉलीवुड चली गई हैं।' करण जौहर का ये स्टेटमेंट सुनकर करीना कपूर हैरान रह गईं। उन्होंने आलिया से पूछा, 'आप हॉलीवुड जा रही हैं?' इस पर आलिया बोलीं, 'मैं कहीं नहीं जा रही हूं बेबो। मैं यहीं हूं।' इसके जवाब में करीना बोलीं, 'नहीं, आप भी ग्लोबल लेवल पर जा रही हो, हैं न?'

करीना को किया ट्रोल
करीना के सवाल पर करण और आलिया हंस पड़े। करण बोले, 'लेकिन आप ऐसे क्यों पूछ रही हैं जैसे ग्लोबल लेवल पर जाना गलत हो?' इस पर आलिया बोलीं, 'नहीं...जैसे हम हिंदी, तमिल, तेलुगू आदि भाषाओं की फिल्में करते हैं वैसे ही इंग्लिश फिल्में भी करते हैं।' इस पर करण बोले, 'प्रियंका, दीपिका, आलिया...ये लोग चली गई हैं हॉलीवुड। आपका क्या? आप बस पकड़कर नहीं जा रहीं?' करीना हंस पड़ीं। उन्होंने कहा, 'मैं मेरे बी.ई.एस.टी पर ठीक हूं। मैं अपने हिसाब से चीजों को करती हूं और मैं बहुत खुश हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।