Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama Spoiler Alert in Hindi Mohit Lie Got Caught Raahi Find this Big Proof

Anupama Spoiler: अनुपमा पकड़ लेगी मोहित का झूठ, राही के हाथ लगेगा यह बड़ा सबूत

  • Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा जल्द ही सच सामने ले आएगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
Anupama Spoiler: अनुपमा पकड़ लेगी मोहित का झूठ, राही के हाथ लगेगा यह बड़ा सबूत

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। मोहित बड़ी चालाकी से सभी परिवार वालों का सगा बना हुआ है और अंदर की बातें जानकर फायदा उठा रहा है। कोठारी परिवार और शाह परिवार के लोगों के करीब रहकर वो उनके हर पैंतरे पर नजर रखे हुए हैं और काम की जानकारी प्रेम के दुश्मनों तक सही वक्त पर पहुंचा देता है। अनुपमा सीरियल में रामनवमी का महाएपिसोड कई बड़े ट्विस्ट लेकर आने वाला है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही जब मोहित से बात कर रही होगी तभी उसे अनुपमा का कॉल आएगा।

अनुपमा समझेगी मोहित की चाल

मोहित असल में राही से यह जानने की कोशिश कर रहा होगा कि अभी उसके और बाकी परिवार वालों के दिमाग में क्या चल रहा है, तभी अनुपमा का कॉल आएगा और राही को पता चलेगा कि जिस शख्स की हत्या के इल्जाम में प्रेम लॉकअप में है, वह असल में जिंदा है। अनुपमा इस शख्स को पकड़कर पुलिस के पास ले जाएगा और उधर क्योंकि राही के जरिए मोहित को भी सच पता चल चुका है, तो वह भी पूरी तैयारी के साथ पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगा। यहां मोहित ऐसा दिखावा करेगा कि वह प्रेम की तरफ है।

राही को मिलेगा यह बड़ा सबूत

वह इस लड़के का कॉलर पकड़ लेगा और कहेगा कि तेरी हिम्मत कैसे हुई। मोहित जब इस लड़के को नहीं जानने और गुस्सा करने का दिखावा कर रहा होगा तब अनुपमा मोहित के हावभाव पढ़ लेगी कि शायद कुछ तो गड़बड़ है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि राही को कोठारी मेंशन में मोहित की डायरी मिल जाएगी जिसमें वह परिवार वालों की तस्वीरें देखकर चौंक जाएगी। अब देखना यह होगा कि क्या राही जाकर सीधे मोहित से सवाल करेगी, या फिर अपनी मां से इस बारे में मशवरा लेने का तय करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें