katrina kaif does not approve vicky kaushal fashion sense actor says she think kya joker bankar ja raha hai - Entertainment News India कटरीना कैफ को नहीं पसंद विकी कौशल का फैशन सेंस, एक्टर बोले- सोचती हैं क्या जोकर बनकर जा रहा है, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़katrina kaif does not approve vicky kaushal fashion sense actor says she think kya joker bankar ja raha hai - Entertainment News India

कटरीना कैफ को नहीं पसंद विकी कौशल का फैशन सेंस, एक्टर बोले- सोचती हैं क्या जोकर बनकर जा रहा है

कटरीना कैफ और विकी कौशल वैसे हमेशा एक-दूसरे की बहुत तारीफ करते हैं। हालांकि अब विकी ने हाल ही में पत्नी कटरीना को लेकर एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिंदुस्तान, नई गिल्लीThu, 30 Nov 2023 03:14 PM
share Share
Follow Us on
कटरीना कैफ को नहीं पसंद विकी कौशल का फैशन सेंस, एक्टर बोले- सोचती हैं क्या जोकर बनकर जा रहा है

विकी कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड के परफेक्ट कपल्स में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे को जितना प्यार करते हैं, उतना ही एक-दूसरे के बड़े सपोर्ट सिस्टम हैं। विकी और कटरीना कई इंटरव्यूज में एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विकी ने बताया कि कैसे कटरीना उनके फैशन का बहुत ध्यान रखती हैं और कभी विकी का आउटफिट उन्हें पसंद नहीं आता तो वह क्या करती हैं।

विकी के कपड़ों पर कटरीना का फोकस
विकी ने रणवीर अल्लाहबादिया से बात करते हुए कहा, 'वह यह जरूर देखती हैं कि मैं क्या पहन रहा हूं क्योंकि वह सोचती हैं क्या जोकर बनके जा रहा है ये। वह मेरा हाथ पकड़ती हैं और खींचते हुए कहती हैं कि तुम ऐसे बाहर नहीं जाओगे। मैंने पूछा इसमें गलत क्या है तो वह कहती हैं सब कुछ तो मैं कहता हूं ठीक है।'

मेहनती हैं कटरीना
विकी ने आगे कटरीना से बात करते हुए कहा, 'जब भी कोई एक्शन सीक्वेंस और गाने की शूटिंग होनी होती है तो वह बस उसके लिए पूरे डेडिकेशन से लग जाती हैं। बहुत मेहनत करती हैं। उस शूट से 5 महीने पहले वह पागल हो जाती हैं। वह अपनी डाइट बदल देती हैं और सब बदल देती हैं। मैंने इतना डिसिप्लिन किसी को नहीं देखा। मैंने उनसे वही सीखा है। मैंने महसूस किया कि ऐसे ही नहीं उन्होंने ये सब पाया है। आज उनकी जो पहचान है वो इस वजह से ही है।'  

सैम बहादुर
विकी की फिल्म सैम बहादुर इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है। फिल्म में विकी ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। फिल्म को मेघना गुल्जार डायरेक्ट कर रही हैं। इसमें विकी के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं। 

एनिमल से टक्कर
बता दें कि विकी की फिल्म की रणबीर कपूर की एनिमल से टक्कर होगी। संदीप रेड्डी वागा द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। दोनों फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है और देखते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म बाजी मारती है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।