हवा में उड़ती कार और सामने करीना कपूर...एक्ट्रेस ने नई फिल्म पर लगाई मुहर, रणवीर ने किया कमेंट
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने रोहित शेट्टी संग उनकी अगली फिल्म पर मुहर लगा दी है। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है और रोहित की तारीफ की। इस पर रणवीर का भी कमेंट है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म 'जानें जां' में नजर आई थीं। इसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी है और शूटिंग सेट से फोटो शेयर की है। करीना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, इसके साथ ही उन्होनों फिल्ममेकर रोहित शेट्टी को टैग किया है। करीना के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने भी रिएक्ट किया है।
क्या है करीना कपूर का पोस्ट
करीना कपूर ने जो फोटो शेयर की है, उस में वो सड़क के बीच में खड़ी नजर आ रही हैं और सामने से एक हवा में उछलती हुई कार दिख रही है। ये रोहित शेट्टी की फिल्म का शूटिंग सीन है और रोहित कार एक्शन सीक्वेंस के लिए मशहूर हैं। करीना इस वक्त हैदराबाद में फिल्म का शूट कर रही हैं। करीना ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'क्या मुझे बताने की जरूरत है कि मैं किसके साथ शूट कर रही हूं? ये मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक हैं। मेरी उनके साथ ये चौथी फिल्म है, हालांकि आखिरी नहीं। रेडी स्टेडी गो... रोहित शेट्टी।'
रणवीर का कमेंट
बता दें कि करीना, रोहित के साथ फिल्म सिंघम अगेन में काम कर रही हैं और ये उसके ही शूटिंग सेट की फोटो है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंघम अगेन में अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आएंगे। करीना के इस पोस्ट पर रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया। रणवीर ने लिखा, 'मेरी भी ये उनके साथ चौथी फिल्म है और तुम्हारे साथ पहली।'कमेंट में रणवीर ने लाल दिल के इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। बता दें कि इससे पहले रणवीर- रोहित, सिंबा, सूर्यवंशी और सर्कस में साथ काम कर चुके हैं।
करीना की चौथी फिल्म...
गौरतलब है कि करीना कपूर खान इससे पहले रोहित शेट्टी के साथ फिल्म गोलमाल 3, सिंघम रिटर्न्स और गोलमाल 2 में काम कर चुकी हैं। वहीं ये भी सामने आया था कि करीना कपूर खान को रोहित, चेन्नई एक्सप्रेस में कास्ट करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस की डेट्स की वजह से ऐसा न हो सका और फिल्म दीपिका पादुकोण को मिल गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।