करीना कपूर के बच्चों ने होली में बदल दी दिवाली, देखने लायक है सैफ अली खान की हालत
करीना कपूर खान और सैफ अली खान हर फेस्टिवल को परिवार के साथ मनाते हैं और डिजिटली डिसकनेक्ट होकर एक दूसरे के साथ वक्त बिताने में यकीन करते हैं। उनकी यह दिवाली पोस्ट खूब वायरल हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने घर की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखर जाए। फैंस इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। असल में यह फोटो दिवाली से पहले घर में सजावट करने और रंगोली बनाने के दौरान की है जिसमें सैफ-करीना के बेटे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान मिलकर रंगोली बना रहे हैं। अब दोनों बच्चे रंगोली बना रहे हैं या रंगोली बिगाड़ रहे हैं यह तो आप खुद ही इस पोस्ट को देखकर तय कीजिए।
जेह ने होली में बदल दी दिवाली
फोटो में जेह बाबा रंगोली के रंगों के ऊपर बैठे उसे अतरंगी अंदाज में बिखेरते दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं तैमूर अली खान करीना के पास ही बैठे हुए हैं। करीना खुद भी उस रंगोली की तरफ देख रही हैं जो जहांगीर ने बिगाड़ दी है और सबसे मजेदार हैं सैफ अली खान के एक्सप्रेशन्स।
सैफ की हालत देखने लायक
सैफ अली खान बड़ी हैरत से दोनों हाथ हवा में फैलाए हैरत से सैफ अली खान की तरफ देख रहे हैं। करीना कपूर खान ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा, "अय्यो... जब फैमिली साथ में रंगोली बनाने का फैसला करे या फिर.. होली खेलने का... पता नहीं क्या हो रहा है।"
करीना ने जमकर की मस्ती
करीना कपूर खान ने लिखा, "जरूरी यह है कि हमने जमकर मस्ती की। त्योहारों की शुरुआत हो रही है। प्यार और ढेर सारी हंसी के साथ।" करीना कपूर खान की पोस्ट पर ढेर सारे लोगों ने उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।
पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन
एक यूर ने लिखा, "सभी बच्चे यही करते हैं मैम।" एक फैन ने लिखा, "मेरी बेटी भी यही करती है। वो रंगोली को होली में बदल देती है।" वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले ही दिनों करीना कपूर खान ने ओटीटी पर अपनी शुरुआत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।