International Yoga Day 2022: Hrithik Roshan To Milind Soman These Are The Fitness Freak Actors Of Bollywood - Entertainment News India International Yoga Day 2022: सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं ये एक्टर्स भी हैं फिटनेस फ्रीक, नहीं लगा सकते उम्र का अंदाजा, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़International Yoga Day 2022: Hrithik Roshan To Milind Soman These Are The Fitness Freak Actors Of Bollywood - Entertainment News India

International Yoga Day 2022: सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं ये एक्टर्स भी हैं फिटनेस फ्रीक, नहीं लगा सकते उम्र का अंदाजा

International Yoga Day 2022: स्टार्स अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। सिनेमा जगत में ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो अपनी फिटनेस पर खास ध्यान देते हैं। इनकी सही उम्र का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।

Deepali Srivastava लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Dec 2023 03:53 PM
share Share
Follow Us on
International Yoga Day 2022: सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं ये एक्टर्स भी हैं फिटनेस फ्रीक, नहीं लगा सकते उम्र का अंदाजा

International Yoga Day 2022: फिल्मी दुनिया के सितारे अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं। यही वजह है कि स्टार्स जिम में घंटों पसीना बहाते हैं। सिनेमा जगत की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेसेस के बारे में आपने खूब सुना होगा लेकिन आज हम आपको एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां, बॉलीवुड के कई ऐसे एक्टर्स हैं, जो फिटनेस के मामले में किसी से कम नहीं हैं। इन एक्टर्स की फिटनेस को देखकर कोई भी उनकी सही उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। तो चलिए आपको इन एक्टर्स के बारे में बताते हैं।

ऋतिक रोशन

एक्टर ऋतिक रोशन फिटनेस के मामले में कई एक्टर्स को टक्कर देते हैं। ऋतिक अक्सर अपनी शर्टलेस फोटोज शेयर करते रहते हैं, उनकी उम्र 48 साल है। लेकिन कोई भी उनकी सही उम्र नहीं बता सकता है।

शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 56 साल के हैं, लेकिन उन्होंने खुद को परफेक्ट तरीके से मेंटेन रखा हुआ है। शाहरुख अपने घर के जिम में ही घंटों वर्कआउट करते हैं। किंग खान की फिट बॉडी को देखकर लोग काफी इंस्पायर होते हैं।

मिलिंद सोमन

एथलीट, मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन 55 साल के हैं, लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर कोई उनकी सही उम्र नहीं बता सकता। मिलिंद वेजिटेरियन हैं और वह अपनी डाइट और फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं।

जॉन अब्राहम

एक्टर जॉन अब्राहम हमेशा से ही फिटनेस के मामले में आगे रहते हैं। जॉन योगा से लेकर जिम तक सबकुछ करते हैं और उनकी फिट बॉडी और एब्स पर हर किसी की निगाहें टिक जाती हैं।

विद्युत जामवाल

एक्टर विद्युत जामवाल 41 साल के हैं, लेकिन वह आज भी यंग दिखते हैं। विद्युत अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहते हैं और उनकी बॉडी में काफी फ्लेक्सिबिलिटी रहती है। विद्युत घंटों योगा करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।