'बंगाली में बनती तो कोई नहीं देखता जवान और पठान', इस एक्टर ने बताया क्या है वजह
Jawan and Pathaan in Bengali: परमब्रत ने बताया कि अगर शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान बंगाली सिनेमा में बनाई गई होती तो इसे कोई देखने नहीं जाता। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी अपने फैंस को बताई।
बॉलीवुड एक्टर परमब्रत चटर्जी बंगाली फिल्मों के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। एक्टर ने बताया कि किस तरह अलग-अलग फिल्म इंडस्ट्री में चीजों में फर्क आ जाता है। परमब्रत चटर्जी ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' और 'पठान' के बारे में भी बात की। परमब्रत ने बताया कि अगर यह फिल्म बंगाली में बनी होती तो कोई देखने नहीं जाता। परमब्रत ने बताया कि किस तरह बंगाली सिनेमा की ऑडियंस डबल स्टैंडर्ड्स लेकर चलती है।
कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं परमब्रत
परमब्रत चटर्जी हिंदी सिनेमा में Kahaani, Pari, Aranyak, Mumbai Diaries जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। कलकत्ता टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे बॉक्स ऑफिस पर लार्जर दैन लाइफ फिल्में हिट हो जाती हैं, जबकि कॉम्पलैक्स कॉन्टेंट OTT पर अपनी जगह बना रहा है।
नेशनल ऑडियंस को पसंद बड़े पर्दे पर देखना
परमब्रत ने कहा, "मुझे लगता है कि यह बहुत सिंपल सी बात है। नेशनल ऑडियंस को बड़े पर्दे पर फिल्म देखकर लगता है कि उसका पैसा बर्बाद नहीं हुआ है। यह सब खुद को मर्द वाला फील देने से जुड़ा है, और हमारे देश में 'RRR' या 'जवान' द्वारा मर्दानगी की परिभाषा तय की गई है और बदकिस्मती से यह पूरी तरह से पुरुषों के बारे में है।"
बंगाली में बनती तो कोई नहीं देखता 'जवान'
एक्टर ने बताया, "बंगाली ऑडियंस इस बारे में बहुत ज्यादा डबल स्टैंडर्ड्स रखती है। शाहरुख खान की फिल्म ने यहां पर बहुत अच्छी कमाई की लेकिन अगर आप जवान और पठान जैसी फिल्मों को बंगाली में बनाएंगे तो कोई इसे देखने नहीं जाएगा।" उन्होंने कहा कि वह खुद ये फिल्में देखकर आए थे और उन्होंने इन्हें खूब एन्जॉय किया।
शादी को लेकर चर्चा में रहे थे परमब्रत चटर्जी
परमब्रत चटर्जी कोलकाता स्थिति अपने घर पर 27 नवंबर को प्रिया चक्रबर्ती के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की।