Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Highest Second Day Worldwide Gross Prabhas Baahubali 2 Ram Charan Jr NTr RRR Yash KGF 2 Ranbir Kapoor Animal Shah Rukh Khan Pathaan Jawan

Box office: ये हैं दूसरे दिन वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 6 फिल्में, चौथे नंबर पर एनिमल

Second Day Highest Worldwide Gross: दूसरे दिन वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 6 फिल्मों के साथ ही आपको बताते हैं कि 2023 में कौनसी फिल्में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में रहीं।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 3 Dec 2023 02:03 PM
share Share

Highest Second Day Worldwide Gross: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने एक दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी और धांसू कमाई की। फिल्म को क्रिटिक्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिला लेकिन दर्शकों को काफी पसंद आई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाका करती दिख रही है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि दूसरे दिन सबसे अधिक वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमाई करने वालीं टॉप 6 फिल्में कौन सी हैं।

दूसरे दिन सबसे अधिक कमाई वाली फिल्में
साल 2023 में फिल्मों ने जोरदार धमाका किया है और सिनेमा के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। इस साल एनिमल, जवान, पठान और गदर 2 आदि ने तगड़ा कलेक्शन किया है। दूसरे दिन वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 6 फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर एनिमल है। देखें टॉप 6 लिस्ट..

बाहुबली 2: 165 करोड़ रुपये
आरआरआर: 127 करोड़ रुपये
केजीएफ 2: 127 करोड़ रुपये
एनिमल: 120 करोड़ रुपये
पठान: 114.80 करोड़ रुपये
जवान: 110.37 करोड़ रुपये
 

2023 में 100 करोड़ क्लब वाली फिल्में
गौरतलब है कि साल 2023 सिनेमा के लिए काफी शानदार रहा है। इस साल कई फिल्मों ने 100 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इंडियन सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी इस साल ही आई है। देखें लिस्ट..

जवान: 643.87 करोड़ रुपये
पठान: 543.05 करोड़ रुपये
गदर 2: 525.45 करोड़ रुपये
टाइगर 3: 282.28 करोड़ रुपये
द केरल स्टोरी: 242.20 करोड़ रुपये
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: 153.60 करोड़ रुपये
ओएमजी 2: 150.05 करोड़ रुपये
तू झूठी मैं मक्कार: 149.05 करोड़ रुपये
आदिपुरुष: 135.04 करोड़ रुपये
एनिमल: 131.07 करोड़ रुपये
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें