Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Asaram Bapu Sues Makers Of Manoj Bajpayee film Sirf Ek Bandaa Kaafi Hai

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' पर भड़के आसाराम बापू के वकील, जानिए क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर जारी हो गया है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से ये फिल्म विवादों में घिरती जा रही है। पढ़िए पूरा मामला।

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 May 2023 06:48 PM
share Share

मनोज बाजपेयी की अपकमिंग फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' विवादों में घिरती नजर आ रही है। दरअसल, ओटीटी पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के ट्रेलर में यह दावा किया जा रहा है कि यह फिल्‍म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए कोर्ट रूम ड्रामा को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्‍म आसाराम बापू पर आधारित है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स द्वारा ऐसा कहीं नहीं कहा गया है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आसाराम बापू ट्रस्ट ने इस फिल्म पर आपत्ति जताई है। 

क्यों हो रही है फिल्म और आसाराम बापू केस की तुलना?
यूं तो फिल्म के ट्रेलर में कहीं भी आसाराम बापू के नाम का इस्तेमाल नहीं किया गया है। लेकिन, मनोज बाजपेयी द्वारा निभाए गए किरदार को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आसाराम बापू की कहानी दिखाई गई है। दरअसल, इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने पीसी सोलंकी नाम के एक वकील का किरदार निभाया है। बता दें, रियल लाइफ में इसी नाम के वकील ने आसाराम बापू के खिलाफ केस लड़ा था। शायद यही कारण है कि आसाराम बापू ट्रस्ट ने इस फिल्म के खिलाफ एक्शन लिया है। जी हां, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, आसाराम बापू ट्रस्‍ट ने फिल्‍म के मेकर्स के खिलाफ नोटिस जारी किया है।

क्या बोले फिल्ममेकस?
आसाराम बापू के धर्मार्थ ट्रस्ट ने अदालत से इस फिल्म के प्रचार और रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है। इतना ही नहीं, आसाराम बापू ट्रस्ट के वकील ने कहा कि "यह फिल्म उनके मुवक्किल के प्रति आपत्तिजनक और मानहानिकारक है। यह फिल्म उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकती है और इससे उनके भक्तों व अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।" वहीं फिल्‍ममेकर आसिफ शेख ने नोटिस मिलने की पुष्‍ट‍ि करते हुए कहा, 'हमारे वकील अगला कदम तय करेंगे। बता दें, हमने सिर्फ पीसी सोलंकी पर बायोपिक बनाई है और इस फिल्म को बनाने के लिए हमने उनसे राइट्स भी खरीदे हैं। अब, अगर कोई ये कह रहा है कि ये फिल्म उन पर बनी है तो वे ऐसा सोच सकते हैं लेकिन, रोका नहीं सकते हैं।'

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें