abhishek bachchan movie ghoomer was flop director r balki says film get smashed in gadar 2 tsunami - Entertainment News India अभिषेक बच्चन की घूमर हुई फ्लॉप तो डायरेक्टर ने गदर 2 को बताई इसकी वजह, कहा- इस फिल्म की सुनामी ने..., Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़abhishek bachchan movie ghoomer was flop director r balki says film get smashed in gadar 2 tsunami - Entertainment News India

अभिषेक बच्चन की घूमर हुई फ्लॉप तो डायरेक्टर ने गदर 2 को बताई इसकी वजह, कहा- इस फिल्म की सुनामी ने...

अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर पिछले महीने रिलीज हुई थी। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चली नहीं। अब डायरेक्टर ने खुद फिल्म के नहीं चलने की वजह बताई है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 09:49 AM
share Share
Follow Us on
अभिषेक बच्चन की घूमर हुई फ्लॉप तो डायरेक्टर ने गदर 2 को बताई इसकी वजह, कहा- इस फिल्म की सुनामी ने...

अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर 18 अगस्त को रिलीज हुई थी। आर बल्कि द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म में अभिषेक के साथ सैयामी खेर लीड रोल में थे। फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। दोनों एक्टर्स की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चली नहीं। अब आर बाल्कि ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बताया कि आखिर इतना पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने के बाद भी उनकी फिल्म क्यों नहीं चली। बाल्कि ने फिल्म के ना चलने की वजह सनी देओल की फिल्म गदर 2 को बताया।

क्या बोले बाल्कि
बता दें कि गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। गदर 2 की रिलीज के 1 हफ्ते बाद ही घूमर रिलीज हुई थी। आर बाल्की ने कहा, सैंडविच नहीं हुआ 2 फिल्मों को लेकर लेकिन ये स्मैश हो गया। हमारे पास कोई दूसरी डेट नहीं थी। हमने गदर 2 की रिलीज डेट के अगले हफ्ते की डेट ली, लेकिन गदर 2 दूसरे हफ्ते और धमाकेदार कमाई कर रही थी। ऐसा किसी ने सोचा नहीं था। हमने सोचा था सब फिल्में अच्छी करेंगी, लेकिन हमें दूसरा हफ्ता मिल जाएगा। हालांकि इस सुनामी की हमें उम्मीद नहीं थी।

गदर 2 की सुनामी
उन्होंने आगे कहा, 'घूमर जैसी फिल्म को थोड़ा सही समय चाहिए था क्योंकि ये वर्ड ऑफ माउथ के जरिए चलती। लेकिन वर्ड ऑफ माउथ दूसरी फिल्म को लेकर ज्यादा था। हां ये जरूर है कि घूमर देखने दर्शक आए और जा ही रहे हैं अभी भी। लेकिन कभी-कभी आपको एक सही समय चाहिए होता है जो हमारे पास नहीं था। हमने अपना बेस्ट दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।'

बता दें कि घूमर का वैसे सिर्फ गदर 2 से नहीं बल्कि ओएमजी 2 से भी टक्कर थी। अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी 11 अगस्त को रिलीज हुई थी इसी वजह से दर्शक इन दोनों फिल्मों में बंट गए। वहीं घूमर को काफी नुकसान हो गया।

घूमर में बता दें कि अभिषेक ने कोच का किरदार निभाया था जिसके पास एक ऐसी एथलीट आती है जिसका एक हाथ नहीं है। लेकिन अभिषेक की कोचिंग और उसकी मेहनत से वह देश के लिए खेलती है। इस दौरान दोनों की जिंदगी में क्या कठिनाइयां आती हैं यही फिल्म में दिखाया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।