Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Aaradhya Bachchan Viral video from Annual function at Dhirubhai Ambani International School in Mumbai Ahead Amitabh Aishwarya Rai Abhishek Agastya Nanda Vrinda

Aaradhya Bachchan Viral Video: दमदार एक्टिंग से आराध्या बच्चन ने जीता फैन्स का दिल, मां ऐश्वर्या ने खुद बनाया वीडियो

Aaradhya Bachchan Video: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का एक्टिंग वीडियो वायरल हो रहा है। इस खास मौके पर खुद ऐश्वर्या वीडियो बनाती दिख रही हैं।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSat, 16 Dec 2023 06:46 AM
share Share
Follow Us on

Aaradhya Bachchan Viral video: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन के फोटोज-वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसे में एक बार फिर से आराध्या बच्चन चर्चा में हैं और इस बार उनका एक्टिंग वीडियो वायरल हो रहा है। बीती रात (15 दिसंबर) को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का एनुअल फंक्शन रहा, जहां ढेर सारे सेलेब्स मौजूद रहे, जिनके बच्चे उस स्कूल में पढ़ते हैं। इस दौरान अभिषेक-ऐश्वर्या भी इवेंट में पहुंचे, जहां से आराध्या का एक्टिंग वीडियो वायरल हो रहा है।

कैसा है आराध्या का वीडियो
सोशल मीडिया पर आराध्या बच्चन की एक्टिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और नेटिजन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं। आराध्या की एक्टिंग को देख फैन्स उस पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और ऐश्वर्या राय बच्चन को याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज ऐसे भी सामने आए हैं, जहां ऐश्वर्या के पुराने वीडियोज के साथ आराध्या के इस वीडियो को दिखाया गया है और आराध्या को मां जैसा बेहतरीन एक्टर बताया गया है।
 

ऐश्वर्या ने रिकॉर्ड किया वीडियो
आराध्या के वीडियों में वो एक गाने पर थोड़े बहुत डांस मूव्स भी करती दिख रही हैं। वहीं आराध्या बच्चन की दमदार एक्टिंग देख ऐश्वर्या भी काफी खुश दिख रही हैं और खुद ही बेटी का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड करती दिख रही हैं। वहीं वीडियो में दिख रहा है कि ऐश्वर्या के साथ में अग्सत्य नंदा और एक्ट्रेस की मां वृंदा राय भी मौजूद हैं। ये दोनों भी आराध्या को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इन दिनों ऐश्वर्या और अभिषेक पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें