Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़SS Rajamouli And His Family Experience Earthquake In Japan Director Son SS Karthikeya Share Experience

'28वीं मंजिल पर था, जमीन हिलने लगी और हम...', जापान में आए भूकंप से बाल-बाल बचे 'बाहुबली' के डायरेक्टर एसएस राजामौली

  • एसएस राजामौली के बेटे कार्तिकेय ने जापान में महसूस किए भूकंप के झटकों का अनुभव एक्स ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 March 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on

SS Rajamouli And Family Experience Earthquake In Japan: 'बाहुबली' फेम एसएस राजामौली की हिट फिल्म 'आरआरआर' की स्पेशल स्क्रीनिंग जापान में हो रही हे। RRR की स्क्रीनिंग के लिए खुद राजामौली अपनी टीम के साथ जापान पहुंचे हैं। यही, नहीं राजामौली के साथ उनकी पत्नी और बेटा कार्तिकेय के साथ फैमिली के अन्य सदस्य भी उनके साथ जापान में आरआरआर की स्क्रीन में पहुंचे हैं। ऐसे में गुरुवार को उन्होंने जापान में भूकंप के तेज झटकों को महसूस किया। इस बात की जानकारी खुद राजामौली के बेटे कार्तिकेय ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की है।

राजामौली के बेटे ने शेयर किया पोस्ट

एसएस राजामौली के बेटे कार्तिकेय ने जापान में महसूस किए भूकंप के झटकों का अनुभव एक्स ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर किया है। कार्तिकेय ने एक्स अकाउंट पर अपने स्मार्ट वॉच की फोटो शेयर करते हुए लिखा, '28वीं मंजिल पर था और धीरे-धीरे जमीन हिलने लगी और हमें यह समझने में थोड़ा समय लगा कि यह भूकंप था। मैं बस घबराने ही वाला था, लेकिन आस-पास के सभी जापानी ने खुद को हिस्मत से खड़ा रखा, जैसे कि अभी-अभी बारिश शुरू हुई हो!!' आपको बता दें कि जापान में आज यानी 21 मार्च को बहुत तेज भूकंप आया था। 

चिंता में आए फैंस

एसएस राजामौली के बेटे कार्तिकेय के इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। ऐसे में हर कोई कमेंट कर उनका हालचाल जानने की कोशिश कर रहा है। वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'हमें इस बात की खुशी है कि आप सही सलामत हैं।' एक ने लिखा, 'फिर से भूकंप के झटके आ सकते हैं, इसलिए अपना ध्यान रखिए।' ऐसे कई और कमेंट इस पोस्ट पर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि राजामौली की आरआरआर ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। वहीं, फिल्म में जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। इस फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था।

 

ये भी पढ़ें:अनन्या पांडे की बहन ने डिलीवरी से पहले ही रिवील कर दिया होने वाले बच्चे का जेंडर
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें