Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ananya Panday Cousin Alanna Panday Revealed Her Baby Gender Of Before Becoming Mother Know Its Boy Or Girl Watch Video

Alanna Panday ने डिलीवरी से पहले ही रिवील कर दिया अपने होने वाले बच्चे का जेंडर, जानें- बेटा होगा या फिर बेटी

  • Alanna Panday Ivor McCray: अलाना पांडे जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। अलाना करण जौहर की अपकमिंग अमेजन प्राइम सीरीज 'द ट्राइब' में नजर आने वाली हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 March 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

Alanna Panday: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। जी हां! अनन्या मौसी बनने वाली हैं। अनन्या की कजिन सिस्टर अलाना पांडे मां बनने वाली हैं। अलाना इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं। आए दिन अलाना को अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा जाता है। ऐसे में बीते दिनों उन्हें एक इवेंट में भी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिखा गया था। ऐसे में अब अलाना फिर से खबरों में आई हैं।

अलाना ने डिलीवरी से पहले ही अपने होने वाले बच्चे का जेंडर रिवील कर दिया है। उन्होंने बताया कि वो बेटे को जन्म देने वाली हैं या फिर बेटी को।

अलाना ने रिवील किया होने वाले बच्चे का जेंडर

अलाना पांडे ने बीते साल मार्च में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड इवोर मैकक्रे संग शादी की है। वहीं, अब अलाना और इवोर माता-पिता बनने वाले हैं। अपनी लाइफ की इस नई शुरुआत को लेकर दोनों काफी खुश हैं। दोनों ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कपल ने अपने होने वाले बच्चे का जेंडर बताया है। अलाना और इवोर ने हाल ही में एक पार्टी रखी थी, जहां पर उन्होंने केक कट करके बच्चे का जेंडर बताया। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अलाना और इवोर के हाथ में दो कांच के ग्लास हैं। वो दोनों ही उस केक में ग्लास को डालते हैं और फिर उसमें केक को फिल करके बाहर निकालते हैं। ऐसे में केक अंदर से ब्लू कलर का केक निकलता है, जिसका मतलब है कि अलाना को बेबी ब्वॉय होने वाला है।

ब्लू केक देख ऐसा था अलाना का रिएक्शन

आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि केक कट करने से पहले अलाना पांडे और इवोर मैकक्रे काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस दौरान ब्लू केक को अपने ग्लास में देखकर दोनों बोलते हैं 'बेबी ब्वॉय'। ये वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर ज्यादातर लोग केक के रंग को लेकर मजाक बना रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं, 'मुझे तो ये नीला नहीं हरा रंग दिख रहा है।' वहीं, कई यूजर्स उन्हें आने वाले बच्चे के लिए बधाई देते नजर आ रहे हैं।

जल्द करने जा रही हैं डेब्यू

आपको बता दें कि अलाना पांडे जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। अलाना करण जौहर की अपकमिंग अमेजन प्राइम सीरीज 'द ट्राइब' में नजर आने वाली हैं। मंगलवार को अलाना अपने पति इवोर के साथ 'द ट्राइब' के इवेंट में नजर आईं थीं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें