Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shivani Singh Mahi Shrivastava Bhojpuri Song Bhauji Re Fauji Chahi Release On Youtube

माही श्रीवास्तव ने अपनी भाभी से की फौजी से शादी की डिमांड, कहा- 'भउजी रे फौजी चाही'

  • माही के इस गाने गाने का टाइटल 'भउजी रे फौजी चाही' है। इस गाने को भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 March 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on

Bhauji Re Fauji Chahi Song Out: भोजपुरी इंडस्ट्री में इस वक्त एक के बाद एक नए गाने रिलीज हो रहे हैं। बीते दिनों कई होली गीतों सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया है। ऐसे में अब माही श्रीवास्तव का एक नया गाना रिलीज हुआ है, जो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने में माही के लटके झटके देख उनके फैंस क्रेजी हो रहे हैं। माही के इस गाने गाने का टाइटल 'भउजी रे फौजी चाही' है। इस गाने को भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी सिंगर शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है। जब भी माही और शिवानी एक साथ कोई नया गाना लेकर आती हैं वो गाना धमाल मचा देता है। ऐसे में उनका नया गाना 'भउजी रे फौजी चाही' काफी पसंद किया जा रहा है।

शिवानी की आवाज फिर चला जादू

माही श्रीवास्तव और शिवानी सिंह का नया गाना 'भउजी रे फौजी चाही' को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने में माही श्रीवास्तव शादी करने के मूड में नजर आ रही हैं। वह अपनी भाभी से फौजी पति की डिमांड कर रही हैं। अब वे अपनी बात कैसे मनाती है यह गाने में दिखाया गया है। इस गाने में ननद-भौजाई का प्यार भरा तालमेल देखने लायक है। गाने में सिंगर शिवानी सिंह की आवाज का एक अलग ही अंदाज सुनने को मिल रहा है।

कुछ ऐसे हैं गाने के बोल

'भउजी रे फौजी चाही' गाने का पिक्चराइजेशन काफी शानदार है। गाने में शिवानी सिंह की आवाज ने एक अलग ही रंग जमा दिया है। वहीं, माही के ठुमकों ने हर किसी का दिल जीत लिया है। इस गाने की धुन और म्यूजिक भी बहुत काफी बेहतरीन है। इस गाने की वीडियो में माही श्रीवास्तव अपनी भाभी से कहती है कि...'खाये का ना दाल भात भुजिया कलउजी चाही, समझ दरद हमर असली मरद हमर भउजी रे फौजी चाही...'। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी गीत 'भउजी रे फौजी चाही' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें