Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shehnaaz Gill Said Money Matters A Lot At Lakme India Fashion Week Video Goes Viral On Social Media

'पैसा बहुत जरूरी है, ये है तो आप...' आखिर शहनाज गिल ने क्यों कही ये बात, इंटरनेट पर वायरल हुआ एक्ट्रेस का वीडियो

  • शहनाज गिल हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में नजर आई हैं। शहनाज ने अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस से रैम्प पर आग लगा दी। हर तरफ शहनाज के लुक की चर्चा हो रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 March 2024 12:55 PM
share Share
Follow Us on

Shehnaaz Gill Said Money Matters Alot: पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर शहनाज गिल को बिग बॉस से एक नई पहचान मिली है। इस शो के बाद शहनाज काफी चर्चा में आ गई थीं। शो के बाद शहनाज की झोली में कई नए प्रोजेक्ट्स आए। वहीं, बॉलीवुड में भी शहनाज की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। शहनाज प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। हाल ही में शहनाज ने लैक्मे फैशन वीक में अपना जलवा दिखाया है। इस दौरान उनका लुक काफी चर्चा में रहा। लेकिन इसी इवेंट के दौरान उन्होंने पैसों को लेकर कुछ ऐसा बोला, जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है।

लुक की हो रही खूब तारीफ

शहनाज गिल हाल ही में लैक्मे फैशन वीक में नजर आई हैं। शहनाज ने अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस से रैम्प पर आग लगा दी। हर तरफ शहनाज के लुक की चर्चा हो रही है। लैक्मे फैशन वीक में शहनाज ने दीक्षा खन्ना के लिए रैम्प वॉक किया। इस दौरान शहनाज ने ब्लू और ग्रे कलर का जंपसूट पहना था। इसके ऊपर उन्होंने डेनिम की जैकेट पहनी है, जिसे उन्हें एक साइड शोल्डर पर गिराया हुआ है। इस ड्रेस में शहनाज वाकई में काफी हॉट नजर आ रही है। मेकअप की बात करें तो शहनाज ने बालों को ओपन रखा है और पूरा पीछे की तरफ करके चिपका रखा है। आंखों में उन्होंने स्मोकी मेकअप किया है।

'पैसा बहुत जरूरी है...'

लैक्मे फैशन वीक के दौरान शहनाज गिल ने पैपराजी से भी खुलकर बात की। इस दौरान शहनाज ने पैप्स से कहा- 'जब बंदा थोड़ा अमीर होने लगता है, तभी ये सारी चीजें कर पाता है। मन तो सबका करता है हम भी अच्छे दिखें, स्टाइलिंग करें, लेकिन पैसा बहुत मैटर करता है। अगर पैसा है तो सब कुछ कर सकते हैं। अगर पैसा नहीं है तो कुछ नहीं कर सकते। मुझे लगता है मैं हर चीज को कैरी कर सकती है कंफ्टेबली। मेरे लिए तो यही है स्टाइल जैसी ड्रेस हो वैसी बन जाओ।' शहनाज के इस जवाब की हर तरफ तारीफ हो रही है।

ये भी पढ़ें:मन्नारा को बिना बताए उनके घर पहुंचे बाबू भैया, एक्ट्रेस ने कहा-थप्पड़ खाना है…
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें