Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Bigg Boss 17 Fame Anurag Dobhal Surprise Mannara Chopra Babu Bhaiya Visit Actress Home Video Goes Viral On Social Media

थप्पड़ खाना है..,मन्नारा को बिना बताए उनके घर पहुंचे अनुराग डोभाल, बाबू भैया बोले इंटरनेट पर नई लड़ाई शुरू करनी है क्या?

  • मन्नारा चोपड़ा और अनुराग डोभाल की दोस्ती बिग बॉस के घर में काफी अच्छी देखी गई। दोनों को शो के दौरान एक-दूसरे को कई बार सपोर्ट किया। हालांकि, बाद में उनके रिश्ते में किसी वजह से दरार आने लगी थी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 18 March 2024 11:21 AM
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 17 Fame Anurag Dobhal Surprise Mannara Chopra : सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस का सीजन 17 काफी चर्चा में रहा है। इस शो को खत्म हुए करीब 2 महीने होने वाले हैं। इसके बाद भी शो के कंटेस्टेंट लगातार किसी न किसी वजह से खबरों में छाए रहते हैं। कोई अपने प्राजेक्ट्स को लेकर तो कोई नई फिल्मों के ऑफर को लेकर टॉप ऑफ ट टाउन बना हुआ है। कंटेस्टेंट एक दूसरे संग पार्टी करते भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में बिग बॉस 17 के घर में फ्रेंड बने मन्नारा चोपड़ा और अनुराग डोभाल भी एक दूसरे से मिले। अनुराग ने मन्नारा के घर अचानक पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दे दिया था।

अनुराग ने मन्नारा को दिया बेस्ट सरप्राइज

मन्नारा चोपड़ा और अनुराग डोभाल की दोस्ती बिग बॉस के घर में काफी अच्छी देखी गई। दोनों को शो के दौरान एक-दूसरे को कई बार सपोर्ट किया। हालांकि, बाद में उनके रिश्ते में किसी वजह से दरार आने लगी थी। लेकिन अब फिर से उनके बीच सब कुछ ठीक हो गया है। ऐसे में अब मन्नारा और अनुराग शो के बाद फिर से दूसरे से मिले। दरअसल, अनुराग अचानक ही बिना मन्नारा को बताए उनके घर पहुंच कर उन्हें सरप्राइज दिया। अनुराग को देखकर मन्नारा शॉक्ड हो गईं। मन्नारा और बाबू भैया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अनुराग को देख शॉक्ड रह गईं एक्ट्रेस

अनुराग डोभाल और मन्नारा चोपड़ा के दो वीडियो सामने आए हैं। पहले वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुराग अपनी दोस्त कृतिका के साथ मन्नारा से फोन पर बात करते हैं। बाबू भैया मन्नारा से कहते हैं कि अभी उन्हें पहुंचने में टाइम लग जाएगा, जबकि वो मन्नारा के घर के पास ही होते हैं। अनुराग कहते हैं कि मेरे लिए खाना बनाकर रखना बहुत भूख लग रही है। इस पर वो कहती हैं मैंने छोड़ दिया है खाना बनाना। तो अनुराग उनका मजाक बनाते हुए कहते हैं कि हां अब तो चाय बनाती हो। ये सुनते ही वो कहती हैं कि चाय भी भूल गई। इस पर वो कहते हैं कि क्या आपको चाय पीनी है। ये सुनते ही मन्नारा कहती हैं आपको थप्पड़ खाना है, आपको मुक्का खाना है आपको लात खानी है। इसके बाद वो कहते हैं कि नई लड़ाई शुरू करनी है क्या इंटरनेट पर। ये सुनते ही मन्नारा कहती हैं मैं इन सबसे बहुत दूर हूं। अनुराग के साथ उनकी दोस्त भी मन्नारा से बात करती दिख रही है। इसे बाद अनुराग सीधा मन्नारा के घर पहुंच जाते हैं। अनुराग को अचानक की अपने सामने देखकर मन्नारा शॉक्ड हो जाती हैं। वो बार-बार अनुराग को गले लगाती हैं।

ये भी पढ़ें:खानजादी ने भरे इवेंट में उड़ाया अभिषेक कुमार का मजाक, तो भड़के फैंस
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें