Shaitaan Box Office Day 11: 100 करोड़ के पार पहुंची 'शैतान', जानें वीकेंड के बाद क्या रहा अजय देवगन की फिल्म का हाल
- दर्शकों को 'शैतान' की कहानी काफी पसंद आ रही है। यही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है। 'शैतान' ने सौ करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है।
Shaitaan Box Office Collection Day 11: डायरेक्टर विकास बहल की हॉरर-ड्रामा फिल्म 'शैतान' को रिलीज हुए आज 11 दिन हो गए हैं। फिल्म 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। विकास बहल का इस हॉरर ड्रामा फिल्म के साथ दांव खेलना फायदे का सौदा साबित हुआ। फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है। फिल्म का नाम भले ही 'शैतान' हो और इसे सुनकर आपको ऐसा लगेगा कि इसमें जरूर कोई भूत प्रेत दिखाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है ये पूरी कहानी काला जादू यानी वशीकरण पर बेस्ड है। दर्शकों को 'शैतान' की कहानी काफी पसंद आ रही है। यही नहीं, बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है। 'शैतान' ने सौ करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। ऐसे में अब फिल्म के 11वें दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। आइए जानते हैं वीकेंड के बाद इसका क्या हाल रहा।
वीकेंड के बाद कुछ ऐसा रहा 'शैतान' का हाल
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की फिल्म 'शैतान' को दर्शकों और क्रिटिक्स का शानदार रिव्यू मिला है। इस फिल्म ने भले ही स्लो ओपनिंग की लेकिन बाद में इसकी कमाई में काफी उछाल देखने को मिला। ऐसे में फिल्म ने दूसरे वीकेंड भी जमकर कमाया है। 'शैतान' ने ओपनिंग डे पर जहां 14.75 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, नेक्ड डे से फिल्म की कमाई में काफी उछाल आया। ऐसे में दूसरे वीकेंड भी फिल्म ने बम्पर कमाई की। रविवार को फिल्म ने 9.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं, अब सोमवार के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'शैतान' ने सोमवार को खबर लिखने तक 0.76 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं, अब फिल्म की कुल कमाई 103.81करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ो के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े बेहतर होंगे।
डे वाइज देखें 'शैतान' का कलेक्शन
पहला दिन: 14.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 18.75 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 20.5 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 7.25 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 6.5 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 6.25 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 5.75 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 5.05 करोड़ रुपये
नवें दिन: 8.5 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 9.75 करोड़ रुपये
11वें दिन: 0.76 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 103.81करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)