Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Shah Rukh Khan And Salman Khan Would Shoot Guns Outside Rakesh Roshan Hotel Room During Karan Arjun Shoot

राकेश रोशन के होटल रूम के बाहर शाहरुख और सलमान चलाते थे बंदूक, बोले- रात को मुझे...

शाहरुख खान और सलमान की सुपरहिट फिल्म थी करण अर्जुन। अब राकेश रोशन ने इस फिल्म के शूट के दौरान के मजेदार किस्से बताए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 01:59 PM
share Share
Follow Us on
राकेश रोशन के होटल रूम के बाहर शाहरुख और सलमान चलाते थे बंदूक, बोले- रात को मुझे...

शाहरुख खान और सलमान खान ने साथ में फिल्म करण-अर्जुन में काम किया है जिसे राकेश रोशन ने बनाई थी। फिल्म काफी बड़ी हिट थी और आज भी दर्शकों के दिल में बसी है। अब राकेश ने बताया कि शूट के दौरान कैसे शाहरुख और सलमान की शरारतें उन्हें परेशान कर देती थीं। कैसे उनके कमरे के बाहर दोनों बंदूक चलाते थे।

लाइन क्रॉस कर देते थे सलमान-शाहरुख

रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में राकेश ने बताया कि दोनों एक्टर्स उस वक्त काफी यंग थे और सेट पर खूब प्रैंक भी करते थे। कभी-कभी मैं गुस्सा हो जाता था, लेकिन मैं खुद को कंट्रोल कर लेता था। कभी-कभी तो वे मस्ती-मस्ती में लाइन से बाहर हो जाते थे और मैं सोचता कि मुझे इनके जैसा नहीं होना है। मैं फिर पिता की तरह बिहेव करता और उन्हें समझाता था।

राकेश के घर के बाहर चलाते गोलियां

जब राकेश से पूछा गया कि कैसा प्रैंक वे करते थे तो राकेश ने बताया, 'वे मेरे कमरे के बाहर होते थे और गन चलाते। मैं सोता था रात में और बंदूक की आवाजें सुनता रहता था या फिर बॉटल्स के उड़ने की आवाज सुनाई देती। जब मैं उनसे पूछता कि क्या कर रहे हो तो वो कहते कि आपको डिस्टर्ब कर रहे हैं।'

ये भी पढ़ें:राकेश रोशन ने बताया बीमार बेटी से ली जिंदगी की सीख, बोले- गोली लगने के बाद भी…

अब हाल ही में नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री द रोशन रिलीज हुई है और उसमें शाहरुख ने राकेश से सेट पर अपने बिहेवियर के लिए माफी मांगी थी। शाहरुख ने कहा था, पिंकी जी ने मुझे बहुत डांटा। तुम राकेश को परेशान कर रहो हो। मैंने तुमसे यह उम्मीद नहीं की थी क्योंकि सलमान और मेरे में मैं थोड़ा बेहतर बिहेव करता था। मैं बोलता था कि मैंने कुछ नहीं किया। सब सलमान ने किया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें