Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrakesh roshan tells he learnt how to deal with ups and downs from daughter sunaina talks about her illness

राकेश रोशन ने बताया बीमार बेटी से कैसे ली जिंदगी की सीख, बोले- गोली लगने के बाद भी…

  • राकेश रोशन जिंदगी के हर चैलेंज का मुकाबला डटकर करते हैं। यह कला उन्होंने अपनी बेटी से सीखी है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सुनैना हर दिक्कत में मुस्कुराती रहती है। यही वजह है कि वह गोली लगने पर भी घबराए नहीं थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
राकेश रोशन ने बताया बीमार बेटी से कैसे ली जिंदगी की सीख, बोले- गोली लगने के बाद भी…

राकेश रोशन की लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी से सीखा कि परेशानियों को कैसे झेला जाए। उन्होंने अपनी वाइफ की तारीफ भी की। राकेश रोशन ने बताया कि गोली लगने के बाद भी वह सामान्य थे। कैंसर ऑपरेशन के एक घंटे बाद ही वॉक करने लगे थे।

खुश रहती हैं रितिक की बहन

न्यूज18 शोशा से बातचीत में राकेश रोशन ने बताया कि जीवन के उतार-चढ़ाव को कैसे डील करना है, यह बात उन्होंने अपनी बेटी सुनैना से सीखी। वह बताते हैं, 'मैं संघर्षों से निपटना अपनी बेटी से सीखा। वह बचपन से ही काफी बीमार रही और उसकी सर्जरी भी हुईं। लेकिन उसने हमेशा सब चीजों का सामना बहादुरी से किया और हंसती रही। वह खुशमिजाज इंसान रही है और इससे मैंने काफी कुछ सीखा। मेरा मानना है कि जो भी सिचुएशन हो, हमें खुश और संतोष में रहना चाहिए।' बता दें कि रितिक रोशन की बहन सुनैना रोशन को सर्वाइकल कैंसर, फैटी लिवर डिसीज और ब्रेन टीबी था। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी शेयर करती रहती हैं।

गोली लगने पर भी नहीं हुए परेशान

राकेश रोशन ने बताया, 'जब मुझे गोली लगी तो इसे मैंने बहुत हल्के में लिया था, मैं उन लोगों के साथ भी मजाक करता रहता था ताकि उन्हें ना लगे कि जिंदगी में अंधेरा होने वाला है। जब मुझे कैंसर हुआ तब भी ऐसा ही किया। मैं और रितिक दिन में वर्कआउट करते थे और मैं सर्जरी के लिए भी जाता था।' राकेश रोशन ने बताया कि वह जिम में 1 घंटा वर्कआउट करते थे फिर हॉस्पिटल जाते थे। उन्होंने बताया कि सर्जरी 1 बजे और 4 बजे हुई। मैं 5 बजे वॉक करने लगा था। राकेश रोशन बोलते हैं, 'सब आपके दिमाग में होता है।'

पत्नी ने किया सपोर्ट

अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए राकेश रोशन बोले, 'उसने मुझसे तब शादी की जब मैं 200 रुपये बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर कमा रहा था। उसने 80 फीसदी तक भार संभाला और कहा कि मेरे साथ खुश है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें