Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rakesh Mishra Toshi Dwivedi New Holi Song Holi Khele Ram Lala Release On Youtube

होली में रामलला को अपने रंग में रंगने के लिए तैयार हैं राकेश मिश्रा, रिलीज हुआ 'होली खेले राम लला' सॉन्ग

  • भोजपुरी के सुपरस्टार और सिंगर राकेश मिश्रा अपना एक नया होली स्पेशल गीत लेकर आए हैं। इस गाने का टाइटल और बोल बेहद ही खूबसूरत है। गाने के बोल हैं 'होली खेले राम लला'। ये गाना रिलीज के साथ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 March 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

Holi Khele Ram Lala Holi Song Release: होली का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में हर कोई रंगों के इस त्योहार में सराबोर होने के लिए तैयार है। अब होली का रंग भांग और भोजपुरी गीतों के बिना तो फीका ही लगता है। ऐसे में भोजपुरी सिंगर्स एक के बाद एक अपने होली गीत लेकर आ रहे हैं। इसी कड़ी में भोजपुरी के सुपरस्टार और सिंगर राकेश मिश्रा अपना एक नया होली स्पेशल गीत लेकर आए हैं। इस गाने का टाइटल और बोल बेहद ही खूबसूरत है। गाने के बोल हैं 'होली खेले राम लला'। ये गाना रिलीज के साथ यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।

श्री राम को समर्पित है 'होली खेले राम लला' गाना

'होली खेले राम लला' गाने को सिंगर राकेश मिश्रा ने प्रभु श्री राम लला को समर्पित भी किया है। इस गाने में राकेश ने को गिरिराज म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ये गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं। खासकर इस गाने में दर्शकों को रामलला के प्रति होली का जो भाव दिखाया गया है वो काफी पसंद आ रहा है। इस म्यूजिक वीडियो में राकेश मिश्रा के साथ तोशी द्विवेदी नजर आ रही हैं। गाने में दोनों की केमेस्ट्री खूब जम रही है।

गाने को लेकर सिंगर ने कही दिल की बात

'होली खेले राम लला' गाने को लेकर सिंगर राकेश मिश्रा काफी एक्साइटेड हैं। अपने इस होली स्पेशल सॉन्ग को लेकर उन्होंने कहा, 'होली एक ऐसा त्योहार है जो घरों में खुशियों का रंग लेकर आती है। वहीं, हर किसी को होलिका दहन में अपनी बुराइयों को दहन कर देना चाहिए और सब कुछ भूलकर एक-दूसरे को दिल से गले लगाना चाहिए।' आपको बता दें कि ‘होली खेले राम लला’गाने के गायक राकेश मिश्रा हैं। इसके निर्माता मुकेश गिरी (रंकु) हैं।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें