Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pushpa actor Allu Arjun says Sandhya Theatre incident unfortunate incident character assassinated

'मेरे चरित्र की हत्या की जा रही', संध्या थिएटर की घटना पर बोले अल्लू अर्जुन

  • अल्लू अर्जुन की यह प्रतिक्रिया तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की ओर आरोपों के बाद आई है। सीएम ने कहा कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर गए थे।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 09:01 PM
share Share
Follow Us on

संध्या थिएटर में हुआ घटना को 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुर्घटना बताया है। इस मामले को लेकर शनिवार को उन्होंने कहा कि मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है। 4 दिसंबर की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है। परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मैं अस्पताल में भर्ती बच्चे की स्थिति के बारे में हर घंटे अपडेट ले रहा हूं। उसकी हालत में सुधार हो रहा है। यह बहुत अच्छा है। बहुत सारी गलत सूचनाएं हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं किसी विभाग या राजनेता को दोष नहीं देना चाहता। मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है।'

ये भी पढ़ें:'अल्लू अर्जुन ने कहा कि भगदड़ के बाद हिट होगी फिल्म', अकबरुद्दीन का दावा; टॉप-5

अल्लू अर्जुन की यह प्रतिक्रिया तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की ओर आरोपों के बाद आई है। सीएम ने कहा कि पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद भी अभिनेता सिनेमा हॉल से बाहर नहीं गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरन बाहर निकाला। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब अल्लू अर्जुन को भगदड़ और मौत की जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि अब फिल्म हिट होगी।

ये भी पढ़ें:हिंदी सिनेमा के इतिहास में पुष्पा-2 बनी नंबर 1 फिल्म, 16 दिन में कमाए इतने करोड़

बता दें कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसके 8 वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएम रेड्डी ने प्रसारित वीडियो का हवाला देते हुए अल्लू अर्जुन पर रोड शो निकालने और भारी भीड़ के बावजूद भीड़ को देखकर हाथ हिलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिनेमाघर प्रबंधन ने 2 दिसंबर को पुलिस को एक पत्र लिखा था, जिसमें चार दिसंबर को अल्लू अर्जुन और अन्य लोगों के आने के दौरान सुरक्षा की मांग की गई थी। हालांकि, पुलिस ने भीड़ प्रबंधन में कठिनाइयों और प्रवेश व निकास के लिए केवल एक द्वार होने का हवाला देते हुए आवेदन को खारिज कर दिया था।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें