Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 Box Office Collection Day 16 enters 1000 crore club Became biggest Hindi net grosser of all time Jawan Stree 2

पुष्पा-2 ने बनाया रिकॉर्ड, हिंदी सिनेमा के इतिहास में बनी नंबर 1 फिल्म, 16 दिन में कमाए इतने करोड़

  • ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2: द रूल’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में नंबर 1 फिल्म बन गई है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। फिल्म ने 16 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बना ली है। दिलचस्प बात ये है कि साउथ की इस फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ये हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

फिल्म के 16वें दिन का कलेक्शन

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने 16वें दिन 12.11 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं ‘पुष्पा 2: द रूल’ के कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अभी तक 1002.71 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

इन हिंदी फिल्मों को पछाड़ बनी नंबर 1

‘पुष्पा 2’ ने 15 दिनों में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 621 करोड़ कमा लिए हैं। इस फिल्म ने ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ (510 करोड़), ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (435.33 करोड़), ‘स्त्री 2’ (597.99 करोड़), ‘जवान’ (582.31 करोड़), ‘पठान’ (524.24 करोड़) और ‘एनिमल’ (502.98 करोड़) के लाइफटाइम हिंदी कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

ओटीटी पर कब रिलीज होगी फिल्म?

मिथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर लिखा, “पुष्पा 2: द रूल की OTT रिलीज के बारे में अफवाहें उड़ रही हैं। आप इस फिल्म का मजा सबसे बड़े हॉलिडे सीजन में बड़े पर्दे ले सकते हैं। ओटीटी पर ये फिल्म 56 दिनों से पहले रिलीज नहीं होगी।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें