Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Orry Reaction On Nepo Babies And Nepotism In Bollywood Said I Am A Outsider But Shahrukh Khan Kartik Aryan Take Benefit

'नेपोटिज्म' पर खुलकर बोले 'नेपो बेबीज' के फेवरेट ओरी, कहा- 'मैं एक आउटसाइड हूं लेकिन शाहरुख के बच्चों को...'

  • ओरी ने लंबे समय से नेपोटिज्म को लेकर चल रही बहस पर खुलकर बात की। ओरी ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कार्तिक आर्यन से लेकर शाहरुख खान तक के बच्चों का जिक्र किया।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 March 2024 11:46 AM
share Share
Follow Us on

Orry On Bollywood Nepotism: बॉलीवुड स्टार किड्स के खास दोस्त ओरी आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं। पूरी दुनिया भले ही इन्हें ओरी के नाम से जानते हैं, लेकिन असल में इनका नाम ओरहान अवात्रामणि है। ओरी को अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में स्टार्स संग पोज देते देखा जाता है। वहीं, हाल ही में ओरी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में नजर आए थे। इस दौरान भी ओरी दीपिका से लेकर हॉलीवुड सिंगर रिहाना संग खास बॉन्ड शेयर करते दिखे थे। उनकी तस्वीरें खूब वायरल हुईं थीं। ऐसे में अब ओरी ने लंबे समय से नेपोटिज्म को लेकर चल रही बहस पर खुलकर बात की। ओरी ने नेपोटिज्म पर बात करते हुए कार्तिक आर्यन से लेकर शाहरुख खान तक के बच्चों का जिक्र किया। आइए जानते हैं आखिर नेपोटिज्म पर क्या बोले ओरी?

'नेपोटिज्म' पर बोले नेपो बेबीज' के फेवरेट ओरी

दरअसल, ओरी हाल ही में 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया ने ओरी से कई तरह के सवाल पूछे गए। यही नहीं ओरी से 'नेपो बेबीज' और 'नेपोटिज्म' को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया। ओरी ने 'नेपो बेबीज' और 'नेपोटिज्म' के सवाल पर कहा, 'इन दोनों ही शब्दों का नेगेटिव मतलब निकाला गया है। अगर आप उस कॉलेज में जाते हैं, जहां पर आपके माता-पिता पढ़ने गए थे। ऐसे में अगर आपको उसी कॉलेज में प्राथमिकता दी जाती है तो इसे लेगेसी चाइल्ड कहा जाता है। स्कूल-कॉलेज में आपके मां-बाप की वजह से अगर आपके साथ अच्छा बर्ताव किया जाता है तो इसके पीछे आपके ही माता-पिता की सालों की मेहनत है। ठीक ऐसा ही इंडस्ट्री में भी। स्टार्स ने जो मेहनत की है उसी का फल है उन्हें विरासत में ये सब मिलता है।'

मैं भी एक आउटसाइडर हूं

इसके बाद ओरी ने कहा, 'मैं भी एक आउट साइडर हूं, जो दरवाजे उनके लिए आसानी से खुले वो शायद मेरे लिए नहीं होंगे। लेकिन हां मैं अपने बच्चों के लिए भी वही अवसर चाहूंगा जो बाकी स्टार किड्स को मिली है। क्योंकि इसके लिए मैंने मेहनत की है। मैंने जो कड़ी मेहनत की है वह मेरे बच्चों को विरासत में मिले। अगर आज प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मेरे दोस्त हैं और उनका मुझ पर एहसान है तो मैं इसका फायदा अपने बच्चों के लिए उठाऊंगा। क्या कार्तिक आर्यन के बच्चों को उनकी कड़ी मेहनत का फायदा नहीं मिलना चाहिए? क्या शाहरुख खान के बच्चों को उनकी मेहनत का फायदा नहीं मिलना चाहिए?' बता दें कि ओरी नीसा देवगन से लेकर जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, सुहाना खान, अनन्या पांडे तक के दोस्त हैं।

ये भी पढ़ें:सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, चरण ने दिया बेटे को जन्म, तस्वीर आई सामने
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें