Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sidhu moose wala mother charan kaur gave birth to baby boy through ivf father balkaur singh Share First Photo

सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी किलकारी, मां चरण कौर ने दिया बेटे को जन्म, पिता बालकौर ने शेयर की तस्वीर

  • दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के घर किलकारी गूंजी है। सिद्धू की मौत के बाद उनकी मां एक बार फिर मां बनीं है। सिद्धू मूसेवाला की मां ने एक बेटे को जन्म दिया है। उनके पिता बलकौर ने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 March 2024 10:08 AM
share Share
Follow Us on

Sidhu Moose Wala Mother Charan Kaur Gave Birth To Baby Boy: दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सिद्धू मूसेवाला के घर किलकारी गूंजी है। बीते काफी वक्त से सोशल मीडिया पर खबर आ रही थी कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर फिर से मां बनने वाली हैं। वहीं, अब उनकी मां ने एक बेटे को जन्म दिया है। सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर इस बार फिर से एक बेटे की मां बनीं हैं। इस खबर के सामने आते ही सिद्धू मूसेवाला के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। चरण कौर के मां बनने की खबर खुद सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ के साथ शेयर की है। बलकौर ने अपने बच्चे की पहली झलक भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।

पिता ने दिखाई पहली बेटे की पहली झलक

सिद्धू मूसेवाला के पिता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नन्हें बेटे की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बलकौर बेटे को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके पीछे सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर रखी नजर आ रही है। एक बार फिर से बेटे के पिता बनने की खुशी बलकौर के चेहरे पर साफ झलक रही है। इस तस्वीर में बलकौर अपने बेटे को गोद में लिए दिख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है। भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं।’

गोली मारकर सिद्धू मूसेवाला की कर दी गई थी हत्या

आपको बता दें कि साल 2022 में पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू की मौत के बाद काफी बवाल देखने को भी मिला था। सिंगर के फैंस और उनके माता पिता के लिए सिद्धू की मौत का सदमा काफी गहरा था। बता दें कि अपने करियर में सिद्धू ने कई सुपरहिट पंजाबी गाने दिए थे। वो अपने माता-पिता की एक इकलौती संतान थे। उनकी मौत के बाद परिवार को वारिस देने के लिए उनके पिता बलकौर और माता चरण कौर ने फिर से एक बच्चे को जन्म देने का फैसला लिया। इसके बाद उनकी मां ने आईवीएफ तकनीक से एक बेटे को जन्म दिया। वहीं, अब सिद्धू के भाई के जन्म की खबर सामने आते ही मूसेवाला के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें