Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडZeenat Aman Suggests to Live In Before Marriage Gives Relationship Advise

'शादी से पहले लिव इन में जरूर रहिए', जीनत अमान ने बताया क्यों है इसकी जरूरत, कहा- बेटों को भी यही कहती हूं

  • जीनत अमान ने कहा कि वो अपने बेटों को भी यही सलाह देती हैं। उन्होंने बताया कि क्यों किसी भी कपल को शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप, यानि एक ही कमरे में साथ रहना बहुत जरूरी है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 April 2024 08:35 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान का मानना है कि हर किसी को शादी से पहले अपने होने वाले लाइफ पार्टनर के साथ कुछ वक्त लिव इन रिलेशनशिप में जरूर रहना चाहिए। जीनत अमान की उम्र 72 साल है और जवानी के दिनों में वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। 'डॉन', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'धरम वीर' और 'लावारिस' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं जीनत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते रिलेशनशिप के बारे में काफी कुछ लिखा। साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं।

शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में जरूर रहें

जीनत अमान ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आप में से किसी एक ने मेरी पिछली पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में मुझसे रिलेशनशिप एडवाइज देने को कहा था। अपनी निजी राय बताती हूं जो पहले नहीं कही है। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो मैं यह सुझाव दूंगी कि आप हर हाल में शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप में रहें। मैंने अपने बेटों को भी यही मशवरा दिया है, दोनों ही लिव इन रिलेशनशिप में रहे हैं या फिर रह रहे हैं।"

जीनत ने बताया क्यों जरूरी है लिव इन में रहना

जीनत अमान ने अपनी पोस्ट में लिखा- यह मुझे बहुत तार्किक लगता है कि इससे पहले कि दो लोगों के परिवार इसमें शामिल हों और सरकार का इससे कोई लेना-देना बने, उन्हें अपने रिश्ते का एक अल्टीमेट टेस्ट ले लेना चाहिए। कुरबानी फेम एक्ट्रेस ने कहा, "दिन के कुछ घंटों के लिए अपने आप को बहुत अच्छा दिखाना आसान होता है। लेकिन क्या आप बाथरूम शेयर कर सकते हैं? एक दूसरे का बेहिसाब गुस्सा बर्दाश्त कर सकते हैं? हर रोज डिनर में क्या खाना है इस बारे में सहमति बना सकते हैं?"

जीनत अमान ने बताया क्यों है इसकी जरूरत

जीनत ने लिखा कि यह जानना जरूरी है कि क्या आप बेडरूम में एक दूसरे के प्रति वही इन्टेन्सिटी बनाए रह पाते हैं? लाखों छोटी-बड़ी चीजों को लेकर होने वाले झगड़ों को सुलझा पाते हैं जो कि आमतौर पर तब होते हैं जब दो लोग एक साथ रहना शुरू करते हैं। सरल भाषा में कहूं तो क्या आप दोनों एक दूसरे के लिए उपयुक्त हैं? मैं समझती हूं कि भारतीय समाज शादी से पहले एक साथ रहने को एक तरह का पाप मानता है, लेकिन फिर वही बात आ जाती है कि समाज बहुत सी चीजों को पाप मानता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें