Laapataa Ladies Day 14: फाइनली! 'लापता लेडीज' ने छुआ 10 करोड़ का आंकड़ा, जानें-14वें दिन का कलेक्शन
- किरण की 'लापता लेडीज' को क्रिटिक्स के साथ स्टार्स के भी बेहतरीन रिव्यू मिले हैं। फिल्म को रिलीज हुए आज 14 दिन हो गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया।
Laapataa Ladies Box Office Collection Day 14: लंबे वक्त के बाद एक बार फिर से किरण राव ने डायरेक्शन में वापसी की है। 'धोबी घाट' के बाद किरण फिर से एक नई कहानी 'लापता लेडीज' के साथ लौटी हैं। किरण की ये फिल्म 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी भले ही दर्शकों को पसंद आ रही हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये कमाल नहीं दिखा पाई। किरण की 'लापता लेडीज' को क्रिटिक्स के साथ स्टार्स के भी बेहतरीन रिव्यू मिले हैं। फिल्म को रिलीज हुए आज 14 दिन हो गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया।
14 दिनों में कहां पहुंची 'लापता लेडीज'
किरण राव की 'लापता लेडीज' के को-प्रोड्यूस आमिर खान हैं। इस फिल्म को इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला अजय देवगन की 'शैतान' से है। ऐसे में एक तरफ अजय की फिल्म जहां कमाई के रिकॉर्ड बना रही है, वहीं 'लापता लेडीज' के लिए करोड़ों कमा पाना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि, धीमे ही सही ये फिल्म हर दिन थोड़ा-थोड़ा कमा कर आगे बढ़ रही है। वीकेंड में उम्मीद की जा रही है रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांश गोयल और प्रतिभा रांटा की फिल्म कुछ कमाल दिखाएगी। वहीं, अब 'लापता लेडीज' के 14वें दिन के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को 0.3 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 10.05 करोड़ रुपये हो गई है। फाइनल आंकड़ों के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना हो। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े बेहतर होंगे।
डे वाइज देखें 'लापता लेडीज' का कलेक्शन
पहला दिन: 0.75 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 1.45 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 1.7 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 0.5 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 0.55 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 0.5 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 0.6 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 0.6 करोड़ रुपये
नवां दिन : 0.95 करोड़ रुपये
दसवां दिन: 1.15 करोड़ रुपये
11वां दिन: 0.3 करोड़ रुपये
12वां दिन: 0.35 करोड़ रुपये
13वां दिन: 0.35 करोड़ रुपये
14वां दिन : 0.3 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 10.05 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)