सलमान खान ने देखी किरण राव की 'लापता लेडीज', तारीफ करते हुए शेयर की पोस्ट, लेकिन हो गई ये बड़ी गलती
- लो बजट में बनीं फिल्म 'लापता लेडीज' की कहानी को न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि सलमान खान सहित कई स्टार्स ने सराहा है। सलमान ने सोशल मीडिया पोस्ट पर किरण संग काम करने की इच्छा जाहिर की है।
Salman Khan Praises Laapataa Ladies: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान उन स्टार्स में से हैं जिन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में अब सलमान एक बॉलीवुड फिल्म को देखने के बाद इतने ज्यादा इंप्रेस हुए कि उस डायरेक्टर संग काम करने की इच्छा तक जताई। ये डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि किरण राव हैं। किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' 1 मार्च, 2024 को थिएटर्स रिलीज हुई है। इस फिल्म के जरिए किरण ने लंबे अरसे के बाद डायरेक्शन में वापसी की है। लो बजट में बनीं इस फिल्म की कहानी को न सिर्फ दर्शकों ने बल्कि सलमान खान सहित कई स्टार्स ने सराहा है। सलमान ने सोशल मीडिया पोस्ट पर किरण संग काम करने की इच्छा जाहिर की है।
सलमान ने लिखा-'मेरे साथ कब काम करोगी?'
सलमान खान ने एक्स ट्विटर अकाउंट पर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' की जमकर तारीफ की है। सलमान ने लिखा- 'अभी किरण राव की 'लापता लेडीज' देखी। वाह वाह किरण... मैंने और मेरे पिता ने इसे वाकई में इसे बहुत एंजॉय किया। डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू के लिए आपको बहुत सारी बधाई, शानदार काम। मेरे साथ कब काम करोगी?' आपको बता दें कि सलमान ने भले ही इस फिल्म को किरण की डेब्यू मूवी बताई हो, लेकिन किरण ने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म 'धोबी घाट' से की थी। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर भी 'लापता लेडीज' की जमकर तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने भी ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए आमिर खान और किरण राव को बधाई दी थी।
'लापता लेडीज' की स्टारकास्ट
आपको बता दें कि आमिर खान ने 'लापता लेडीज' को प्रोड्यूस किया है। वहीं, किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी को दर्शकों और क्रिटिक्स के बेहतरीन रिव्यू मिले हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं, 13 दिनों में इस फिल्म ने अभी तक कुल 9.79 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें नीतांशी गोयल, प्रतिभा रंता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम, रवि किशन, भास्कर झा, दुर्गेश कुमार और गीता अग्रवाल अहम रोल में हैं।