Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner Manisha Rani Slammed Elvish Yadav Comments She Creating Controversy Publicity

फेमस होने के लिए मनीषा रानी करती हैं कॉन्ट्रोवर्सी? एल्विश को एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- ‘सबको पता है कि वो…’

  • मनीषा रानी और एल्विश यादव की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी 2 में हुई थी। इस शो के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हुई थी जो शो के बाहर भी देखी गई थी। दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, लेकिन अब उनके बीच का विवाद चर्चा में बना हुआ है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 April 2024 09:34 AM
share Share
Follow Us on

Manisha Rani on Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव और मनीषा रानी की दोस्ती अब दुश्मनी में बदल गई है। बिग बॉस ओटीटी के घर में उनकी दोस्ती काफी तगड़ी थी। शो खत्म होने के बाद भी उनके बीच सब कुछ ठीक था, लेकिन हाल ही में उनके रिश्ते में ऐसी खटास आई जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दोनों ही स्टार्स सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर आरोप लगाते और रोस्ट करते नजर आ रहे हैं। ये बस तब से शुरू हुआ जब से मनीषा ने एल्विश को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया था। मनीषा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर अनफॉलो करने और एल्विश संग अनबन की वजह भी बताई थी। इसके बाद एल्विश ने मनीषा को जमकर रोस्ट किया। वहीं, अब मनीषा रानी ने मीडिया से बात करते हुए फिर से एल्विश पर निशाना साधा है।

मनीषा ने एल्विश पर निकाली भड़ास

मनीषा रानी ने हाल ही में एल्विश यादव पर फिर से अपना गुस्सा जाहिर किया है। हाल ही में एल्विश ने मनीषा को रोस्ट करते हुए कहा था कि वो ये सब व्यूज के लिए करती हैं। वहीं, अब एक्ट्रेस ने यूट्यूबर को मुंहतोड़ जवाब दिया है। मनीषा ने कहा, 'मैं व्यूज पाने के लिए किसी भी तरह की कोई कंट्रोवर्सी नहीं करती हूं। आज मैं जहां पर भी हूं अपनी मेहनत से हूं। यहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है।'

सबको पता है कि वो कैसे हैं

मनीषा ने कहा, 'मुझे व्यूज और लाइक के लिए कंट्रोवर्सी करने की जरूरत नहीं। ना ही फेमस होने की। सबको पता है ऐसा कौन करता है। कौन रियल है और कौन फेक जनता सब जानती है। जनता कोई मूर्ख नहीं है। जो अपनी मेहनत से आगे बढ़ते हैं उनका ही फैन बेस बनता है। मेरा मानना है अपना काम करो मेहनत करो और आगे बढ़ो। बाकी जनता बहुत समझदार है वो सब जानती है।' अब देखना है कि मनीषा के इस बयान पर एल्विश का क्या रिएक्शन आएगा। क्योंकि एल्विश चुप बैठने वालों में से नहीं हैं।

ये भी पढ़ें:एल्विश ने किया मनीषा रानी को रोस्ट, कहा- 'एक वीडियो आने वाली है उसमें...'
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें