Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Elvish Yadav Roast Manisha Rani Actor Actress Follow And Comment On Using Snake Case Watch Video

एल्विश यादव ने किया मनीषा रानी को रोस्ट, वीडियो शेयर कर हंसते हुए कहा- 'एक वीडियो आने वाली है उसमें...'

  • मनीषा ने अपने व्लॉग में अनफॉलो के साथ एल्विश के सांपों के जहर वाले मामले पर भी रिएक्ट किया है। वहीं, अब एल्विश ने एक वीडियो शेयर कर मनीषा को रोस्ट किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 31 March 2024 04:09 PM
share Share
Follow Us on

Elvish Yadav Roast Manisha Rani: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव की मुसीबतें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हाल ही में एल्विश सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त के मामले में गिरफ्तार हुए थे। पांच दिनों तक जेल में रहने के बाद एल्विश को 22 मार्च को एल्विश को जमानत मिली थी। वहीं, दूसरी तरफ एल्विश और मनीषा रानी के बीच का विवाद भी खूब गर्माया हुआ है। पहले मनीषा ने एल्विश को अनफॉलो किया उसके बाद उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया। मनीषा ने अपने व्लॉग में अनफॉलो के साथ एल्विश के सांपों के जहर वाले मामले पर भी रिएक्ट किया है। वहीं, अब एल्विश ने एक वीडियो शेयर कर मनीषा को रोस्ट किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एल्विश ने किया मनीषा रानी को रोस्ट

बिग बॉस ओटीटी विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एल्विश किसी से फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं। एल्विश किसी से कहते हैं, 'हां भाई अपनी एक वीडियो आने वाली है, उसमें ना एक फेस वॉश का ब्रांड चाहिए। उस पर क्लिक्स ज्यादा आएंगे। एक स्पॉन्सर का जुगाड़ करना।' ये बात कहते हुए एल्विश हंसते नजर आए। बता दें कि एल्विश ने ये सारी बातें एल्विश ने मनीषा को सुनाते हुए कहा है।

इस वीडियो को देख लोगों ने किया जमकर ट्रोल

एल्विश यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद एल्विश लोगों के निशाने पर आ गए हैं। एल्विश की इस हरकत पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'ये आदमी मुझे डेवन से पसंद नहीं था।' एक दूसरा लिखता है, 'ऐसी हरकतें ये ही कर सकता है।' एक ने कहा, 'अभी भी इसका घमंड चूर नहीं हुआ।' इस तरह के कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सांपों के जहर मामले में एल्विश को क्यों नहीं किया सपोर्ट? मनीषा ने बताई वजह
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें