Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Hema Malini shared Dharmendra did not approve of her political career concerned for her safety Lok Sabha election 2024

Hema Malini: धर्मेंद्र के मना करने के बाद भी हेमा मालिनी ने क्यों रखा राजनीति में कदम? एक्ट्रेस बोलीं…

  • Lok Sabha Election 2024: हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र ने उन्हें राजनीति में कदम रखने से मना किया था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 23 April 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान विनोद खन्ना को याद किया। हेमा ने बताया कि विनोद खन्ना ने ही शुरुआत में उनका मार्गदर्शन किया था। इतना ही नहीं, हेमा ने ये भी बताया कि उनके पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि वह राजनीति में कदम रखें। क्यों? आइए बताते हैं। 

धर्मेंद्र को नहीं पसंद हेमा मालिनी का चुनाव लड़ना

हेमा मालिनी ने न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में कहा, “धरमजी को पसंद नहीं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं चुनाव नहीं लड़ूं क्योंकि यह बहुत मुश्किल काम है। उन्होंने कहा, 'मैंने इसका अनुभव किया है।' इसलिए जब उन्होंने कहा कि यह कठिन काम है, तो मैंने सोचा कि इसे एक चुनौती के रूप में लेती हूं।”

चुनाव लड़ते वक्त धर्मेंद्र को आई थी ये समस्या

याद दिला दें, धर्मेंद्र साल 2004 से लेकर साल 2009 तक राजस्थान के बीकानेर के सांसद थे। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के कार्यकाल को याद करते हुए कहा, “जब आप एक फिल्म स्टार बनने के बाद राजनीति में कदम रखते हो तब लोगों में आपके प्रति अलग ही दीवानगी होती है। वे आपसे संपर्क करते हैं, आपसे मिलने की कोशिश करते हैं और आप कल्पना कर सकते हैं कि लोगों में धरमजी को लेकर कितनी दीवानगी होगी। उन्हें इसी चीज से प्रॉब्लम थी। मुझे भी ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो धरमजी को पसंद नहीं है। लेकिन, मैं एक महिला हूं इसलिए मैं ठीक से मैनेज कर लेती हूं।”

हेमा ने विनोद खन्ना को किया याद

हेमा ने दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को याद करते हुए कहा, “मैं विनोद खन्ना से प्रेरित थी क्योंकि वह अपना चुनाव प्रचार करने के लिए मुझे अपने साथ ले जाया करते थे। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया, भाषण कैसे देना है, जनता का सामना कैसे करना है। 5000-6000 लोगों के बीच भाषण देना कोई मजाक नहीं है, पहली बार में आप डर जाते हैं।” बता दें, भाजपा सदस्य विनोद खन्ना गुरदासपुर से दो बार सांसद रहे और केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री के साथ-साथ विदेश राज्य मंत्री भी रह चुके हैं।”

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें