Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीManisha Rani Reveal Why She Does Not Share Any Message In Support Of Elvish Yadav When He Arrested In Snake Venom Case

सांपों के जहर मामले में एल्विश यादव को क्यों नहीं किया सपोर्ट? मनीषा रानी बोलीं- मैं उनमें से नहीं जो...

स्नेक वेनम केस में जब एल्विश यादव गिरफ्तार हुए थे तब उनके सपोर्ट में कुछ यूट्यूबर्स और उनके दोस्त आए थे। हालांकि मनीषा रानी ने इस मुद्दे पर ना कोई कमेंट किया, ना मैसेज। फैंस जानना चाहते थे कि आखिर क्यों मनीषा ने उन्हें सपोर्ट नहीं किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 March 2024 02:50 PM
share Share
Follow Us on

एल्विश यादव और मनीषा रानी की दोस्ती में दरार आ गई है। काफी समय से फैंस जानना चाहते थे कि आखिर क्यों दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो किया है। अब मनीषा ने इसकी वजह बता दी है। वहीं जब स्नेक वेनम केस में एल्विश गिरफ्तार हुए थे तब भी फैंस बस यही सोच रहे थे कि आखिर क्यों मनीषा ने एल्विश के सपोर्ट में कोई मैसेज नहीं किया है। तो मनीषा ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने एल्विश के लिए कोई सोशल मीडिया पोस्ट या मैसेज नहीं किया।

एल्विश के स्नेक वेनम केस पर बोलीं

मनीषा बोलीं, 'देखिए मैंने जब एल्विश के मम्मी-पापा का वीडियो देखा तो मुझे सच में बहुत बुरा लगा था। दिल से मैं बहुत दुखी हुई थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो मैं कैसे करती जब हमारे बीच वो दोस्ती या बॉन्ड है ही नहीं तो फिर मैं सिर्फ सोशल मीडिया दिखावा करने के लिए वीडियो नहीं बना सकती थी। मैं उनमें से नहीं हूं जो किसी की कॉन्ट्रोवर्सी का सहारा लूं और अपना फायदा करूं। उसका साथ देना जिसके साथ आपका रियल लाइफ में कोई लेना-देना नहीं है।'

एल्विश का खोला राज

मनीषा ने आगे कहा, 'आज से 4-5 महीने पहले मैंने देखा कि एल्विश और मैंने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। मुझे मैसेज आने लगे कि आपने अनफॉलो कर दिया तो मैंने फिर खुद एल्विश को फोन किया कि क्या आपने मुझे अनफॉलो किया है या मैंने गलती से आपको अनफॉलो कर दिया तो इस पर उन्होंने कहा था अरे मैंने ही अनफॉलो किया है और खुद को रिमूव किया। मैंने सोचा थोड़ा सोशल मीडिया पर हंगामा होना चाहिए। उस वक्त अगर मैंने सामने आकर बात की तो अब जब मैंने उन्हें अनफॉलो किया तो वह भी मुझसे पूछ सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया तो इसका मतलब यही है कि वह भी दोस्ती नहीं रखना चाहते हैं।'

एल्विशा का टैग खत्म

मनीषा ने आखिर में कहा, 'मैं एल्विशा फैंस से यही कहूंगी कि एल्विशा 2 लोगों से बना था। लेकिन एक से ये दोस्ती नहीं चलेगी। मुझे दिखावे की दोस्ती और प्यार नहीं चाहिए। ऐसा नहीं है कि मैं आगे एल्विश के साथ कभी काम नहीं करूंगी अगर मौका मिला को क्योंकि पर्सनल लाइफ को मैं प्रोफेशनल लाइफ से नहीं जोड़ती हूं। आखिर में यही कहूंगी कि वह जहां भी रहे खुश रहे, अच्छे से रहे।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें