Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYodha Movie Day 4 Box Office Collection Sidharth Malhotra Film Business Huge Fall

Yodha Day 4 Box Office: घुटनों पर आई सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा', कमाई में दूसरे दिन भी गिरावट जारी

  • Yodha Movie Day 4 Collection: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हालत पतली नजर आ रही है। फिल्म की कमाई की रफ्तार शुरू में ठीक-ठाक थी, लेकिन सोमवार के बाद से बिजनेस में बड़ा फॉल आया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 March 2024 06:50 PM
share Share
Follow Us on

Yodha Box Office Collection Day 4: सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशी खन्ना स्टारर फिल्म 'योद्धा' बॉक्स ऑफिस पर घुटनों के बल चलने को मजबूर है। फिल्म का शुरुआती कलेक्शन भले ही इंप्रेसिव रहा था लेकिन सोमवार से ही इसकी हालत पतली नजर आ रही है। तकरीबन 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 4 करोड़ 10 लाख रुपये रहा था और दूसरे ही दिन बिजनेस बढ़कर 5 करोड़ 75 लाख रुपये हो गया। फिल्म ने तीसरे दिन, यानि रविवार को अपना अभी तक का सबसे शानदार कलेक्शन किया और 7 करोड़ रुपये का दमदार बिजनेस किया।

घुटनों पर चलने को मजबूर 'योद्धा'

जाहिर तौर पर फिल्म पहले वीकेंड में लगातार ग्रो करती नजर आ रही थी, लेकिन सोमवार से ही इसकी कमाई में गिरावट नजर आने लगी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सोमवार को तकरीबन 70% की गिरावट दर्ज की गई। रिलीज के बाद चौथे दिन योद्धा ने सिर्फ 2 करोड़ 15 लाख रुपये कमाए थे। फिल्म का आज बॉक्स ऑफिस पर पांचवां दिन है और Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाम तक इस फिल्म ने सिर्फ 1 करोड़ 8 लाख रुपये कमाए हैं। यानि लगातार दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है।

'योद्धा' का चौथे दिन का कलेक्शन?

फिल्म के अभी तक के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने Day 4 तक 20 करोड़ 08 लाख रुपये कमा लिए हैं। फिल्म को अपनी लागत निकालकर प्रॉफिट जोन में आने के लिए कुछ बड़ा करिश्मा करना जरूरी है। हो सकता है कि फिल्म के लिए सेकेंड वीकेंड अच्छा साबित हो, लेकिन एक फैक्ट यह भी है कि शुरुआती 5 दिनों में फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं फिल्म का सोमवार के बाद जैसा हाल है वो मेकर्स के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

क्यों आ रही है कमाई में गिरावट?

पुष्कर ओझा और सागर अम्बरे के निर्देशन में बनी फिल्म 'योद्धा' की कमाई में आई गिरावट के कई कारण हो सकते हैं लेकिन इस फॉल का एक बड़ा कारण इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' का होना भी है। फिल्म को शुरू से अभी तक काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता रहा है और माउथ पब्लिसिटी के चलते यह फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' को प्रभावित कर रही है।

कैसी है सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा? पढ़िए मूवी रिव्यू

ये भी पढ़ें:प्लेन हाइजैक, आतंकी ड्रामा.., क्या योद्धा बन दर्शकों का दिल जीत पाएंगे सिद्धार्थ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें