Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWhen Nawazuddin Siddiqui took Medicines from Vijay Raaz to Get Thicker Body

जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खाई थी मोटा होने की दवा, बताया वजन तो बढ़ गया लेकिन होने लगी यह दिक्कत

  • Nawazuddin Siddiqui: नवाजु्द्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक बार अपना वजन बढ़ाने के लिए दवा खाना शुरू किया था। उन पर इस दवा का असर भी हुआ था, लेकिन फिर भी उन्होंने इसे खाना छोड़ दिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 21 July 2024 07:33 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक्टिंग स्किल्स के अलावा अपने डाउन टू अर्थ नेचर के लिए भी जाने जाते हैं। नवाजुद्दीन हर इंटरव्यू में किसी भी मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं और उन्होंने कई बार इस बारे में बात की है कि कैसे उन्हें उनके रंग और कद-काठी की वजह से कई बार जज किया गया। एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि कैसे उन्होंने एक बार विजय राज से मोटा होने की दवा ली थी। उन दिनों विजय राज भी यह दवा ले रहे थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी बताया कि उन पर इस दवा का क्या असर हुआ था।

विजय राज ने लिखकर दी थी यह दवा

नवाजुद्दीन ने बताया कि जब वो जंगल फिल्म कर रहे थे तो उसमें उनका छोटा सा रोल था। उनके पास कोई काम नहीं था। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वो उन दिनों मोटा होने की गोलियां खा रहे थे। फिल्म किक में सलमान खान के साथ काम कर चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, "उस वक्त विजय भी खा रहा था यह दवाई। मैं भी बहुत पतला था, वो भी बहुत पतला था। उसने दवाएं खाईं और मोटा हो गया वो। बहुत मोटा हो गया। लेकिन जब दवा छोड़ी तो फिर वहीं आ गया वो।"

क्या हुआ नवाजुद्दीन पर दवा का असर?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि विजय राज ने आकर उसे सलाह दी कि मोटा होना है तो तू एक काम कर, मैं तुझे दवा लिखकर देता हूं, वो खा। मैं गया स्टोर पर लेकर आ गया पूरा पत्ता का पत्ता। मैं रोज वो दवा खाऊं और भूख लगे मुझे। ढेर सारा खाना खा जाया करता था मैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि इस दवा को खाने की वजह से उनका वजन काफी बढ़ भी गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें यह लगने लगा कि 15 दिनों में इतना मोटा हो गया हूं, यह बहुत ज्यादा हो रहा है अब।

15 दिन में बढ़ गया था 15 किलो वजन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उनका वजन तब सिर्फ 51-52 किलो रहा करता था लेकिन इस दवा की वजह से उनका वजह 60-65 किलो तक चला गया था। एक्टर ने बताया कि उन्होंने इसके कुछ ही वक्त बाद यह दवा लेनी बंद कर दी और फिर उनका वजन वापस उतना ही हो गया। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पिछली फिल्म Rautu Ka Raaz थी। आने वाले वक्त में वह ऑयल कुमार, अद्भुत, नूरानी चेहरा और संगीन जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें