विवेक ओबरॉय को मिलती थी अंडरवर्ल्ड की धमकी, बोले- मुझे अपनी बहन के लिए डर लगता था
- विवेक ओबरॉय का ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप और सलमान खान से झगड़ा काफी चर्चित रह चुका है। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने बताया कि वो हरकतें उन्होंने लड़कपन में कर दी थीं। पता नहीं था कि ये खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
विवेक ओबरॉय रील लाइफ से दूर लेकिन रियल लाइफ में अच्छी तरह सेटल्ड हैं। पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों तरह से विवेक ने बुरा वक्त देखा है। वह अब पुरानी बातें छोड़कर आगे बढ़ चुके हैं। हालांकि उनसे अक्सर गुजरे वक्त के बारे में सवाल किए जाते हैं। एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि तब नहीं पता था कि इतना खामियाजा भुगतना पड़ेगा। उन्हें अंडरवर्ल्ड की धमकियां आती थीं।
अंडरवर्ल्ड से आते थे फोन
डॉक्टर जय मदान के यूट्यूब चैनल पर विवेक ने बताया, 'एक वक्त था जब मैं अपने करियर में कनफ्लिक्ट जोन में पहुंच गया था। उस वजह से मैंने पैसों की बहुत तंगी देखी। मैं बहुत तनाव में था। मुझे अंडरवर्ल्ड से फोन आते थे। मुझे धमकियां मिलती थीं। मैंने अपने जीवन में ये सब पहले कभी नहीं देखा था। ये सब एक साथ हो गया।'
बहन के लिए लगता था डर
सलमान खान से झगड़े की तरफ इशारा करके विवेक बोले, 'यह एक इमोशनल रिस्पॉन्स था। मैं बहुत छोटा था। मेरी हरकतों का क्या नतीजा होगा, यह काफी बाद में समझ आया। मुझे खामियाजा झेलने में दिक्कत नहीं थी लेकिन तब परेशान हो गया जब मेरे पेरेंट्स को भी धमकी मिलने लगी। मेरे डैड फोन उठाते और कोई उन्हें धमकी देने लगता, मेरी मां फोन उठातीं और कोई उन्हें धमकाने लगता। मुझे अपनी बहन के लिए डर लगता था। शुरू में हमें लगता था कि ये प्रैंक कॉल्स हैं। लेकिन बाद में पुलिस ने कन्फर्म किया कि ये धमकियां वाकई असली थीं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।