Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVishnu Manchu Reveals Akshay Kumar Turned Down Role Of Lord Shiva In Kannappa Movie Twice Know Why

भगवान शिव का किरदार निभाने से अक्षय कुमार ने 2 बार कर दिया था मना, प्रोड्यूसर ने बताया कैसे मनाया

विष्णु मांचू ने बताया कि वह कन्नपा में भगवान शिव का किरदार निभाने के लिए अक्षय कुमार को चाहते थे। अक्षय ने 1 नहीं बल्कि 2 बार फिल्म का ऑफर मना किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
भगवान शिव का किरदार निभाने से अक्षय कुमार ने 2 बार कर दिया था मना, प्रोड्यूसर ने बताया कैसे मनाया

अक्षय कुमार के साथ काम करने के लिए हर एक्टर, डायरेक्टर तैयार रहता है। अब एक्टर और प्रोड्यूसर विष्णु मंचू ने बताया कि कैसे फिल्म कन्नपा में अक्षय को लाने में उन्हें दिक्कतें आई हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय ने फिल्म को हां बोलने से पहले 2 बार फिल्म का ऑफर रिजेक्ट कर दिया था।

कैसे मनाया अक्षय को

विष्णु ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'अक्षय सर ने मेरी फिल्म का ऑफर 2 बार रिजेक्ट किया। मैं फिर दूसरे डायरेक्टर के पास गया उन्हें कंविंस करने के लिए। मैंने उन्हें कहा कि अक्षय को ही भगवान शिव का चेहरा बनाना है इस जनरेशन के लिए। पहले की जनरेशन के लिए बाकी कई लोग थे। लेकिन आज के समय में एक ही चेहरा है और वो है अक्षय कुमार। बस ऐसे ही मैंने अक्षय को मनाया।'

प्रभास-मोहनलाल ने नहीं लिए पैसे

हालांकि बाकी एक्टर्स प्रभास और मोहनलाल अपने-अपने किरदार के लिए तुरंत तैयार हो गए थे। विष्णु ने कहा, प्रभास और मोहनलाल सर को मनाने की जरूरत नहीं थी। वे किसी के भी साथ शूट करने के लिए तैयार थे और उन्होंने यह सब मेरे पिता के प्रति जो उनका प्यार है उसके लिए किया। इतना ही नहीं उन दोनों ने मुझसे पैसे भी नहीं लिए हैं। वो दोनों इतने बड़े हैं कि उन्हें इन किरदारों को करने की जरूरत नहीं थी, लेकिन फिर भी कर रहे हैं। जब मैंने मोहनलाल सर से पूछा कि क्या मैं उनके मैनेजर से फीस को लेकर डिस्कस कर सकता हूं तो वह हंसे और कहा कि तुम्हें क्या लगता है तुम इतने बड़े हो गए हो? उनके और प्रभास के जैसे लोग साबित करते हैं कि रियल दोस्ती क्या है।

फिल्म के बारे में बता दें कि कन्नपा एक पौराणिक फिल्म है जिसमें भगवान शिव के भक्त कन्नपा की कहानी दिखाई है। फिल्म में बड़े स्टार्स हैं और कई स्टार्स के कैमियो भी हैं। अक्षय फिल्म में भगवान प्रभास का किरदार निभाएंगे, प्रभास निभाएंगे नंदी का किरदार। मोहनलाल और काजल अग्रवाल के अहम रोल हैं और काजल निभाएंगी माता पार्वती का।

ये भी पढ़ें:अक्षय संग मैच देखने पहुंची बेटी नितारा, वीडियो देख लोग बोले- 'मिनी ट्विंकल'

फिल्म को मुकेश कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को विष्णु मांचू प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म कई भाषा में रिलीज होगी जैसे तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिंगी और इंग्लिश में। फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें