अक्षय कुमार संग मैच देखने पहुंची बेटी नितारा को देख हैरान हुए लोग, कहा- 'हे भगवान ये तो एकदम ट्विंकल है'
- ISPL का फाइनल मैच देखने अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक पहुंचे। इस दौरान अक्षय के साथ उनकी लाडली बेटी नितारा भी पहुंची। नितारा के वीडियो और तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं।

महाराष्ट्र के ठाणे में 15 फरवरी की शाम इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग यानी ISPL का फाइनल मैच खेला गया। ISPL का फाइनल मैच देखने अमिताभ बच्चन से लेकर अक्षय कुमार तक पहुंचे। इस दौरान अक्षय के साथ उनकी लाडली बेटी नितारा भी पहुंची। नितारा के वीडियो और तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं। हर कोई नितारा को पहली बार इतना क्लोज देखकर उनके चेहरे पर को लेकर कमेंट करता नजर आ रहा है। नितारा हूबहू अपनी मां ट्विंकल खन्ना की तरह दिख रही हैं।
बेटी संग मैच देखने पहुंची अक्षय
अक्षय कुमार के बेटे आरव को जहां अक्सर स्पॉट किया जाता है। वहीं, ऐसे बहुत कम मौके होते हैं, जब एक्टर की बेटी नितारा अपने पापा के साथ नजर आए। लेकिन बीते दिनों नितारा अपने पापा के साथ ISPL मैच में स्पॉट हुई। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें नितारा मैच को देख कर काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। साथ ही नितारा अपने पापा से बात करती भी दिखाई दे रही हैं। इस दौरान नितारा ने व्हाइट कलर टी शर्ट और डेनिम जींस कैरी किया था। इसके साथ नितारा के बाल ओपन थे,जिसमें वो बेहद क्यूट नजर लग रही थीं। वहीं, अक्षय हमेशा की तरह अपने ब्लू शर्ट के साथ जींस पहना था।
मां की कार्बन कॉपी
अक्षय कुमार की बेटी नितारा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स लगातार नितारा की तारीफ कर रहे हैं, साथ ही उन्हें ट्विंकल की कॉपी बता रहे हैं। इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'ये तो अपनी मां ट्विंकल खन्ना की फोटोकॉपी है।' एक यूजर लिखता है, 'बेटी एकदम मां पर गई है।' एक ने लिखा, 'हे भगवान ये तो एकदम ट्विंकल की तरह दिखती है।' एक ने कहा, 'मम्मा की कॉपी।' एक कहता है, 'ट्विंकल का पुनर्जन्म हुआ है।' एक ने कहा, 'ये तो ट्विंकल और अक्षय का मैशअप है।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।