रश्मिका संग डेटिंग की खबरों पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं इस बारे में तब बात करूंगा जब...
- रश्मिका प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते काफी वक्त से रश्मिका का नाम साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है।
पुष्पा 2 एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। फिल्म में रश्मिका के श्रीवल्ली के रोल की खूब तारीफ हो रही है। अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। रश्मिका प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बीते काफी वक्त से रश्मिका का नाम साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। ऐसे में अब विजय ने अपने रिलेशनशिप को लेकर सफाई दी है।
सही समय पर मैं शेयर करूंगा
विजय देवरकोंडा ने हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को अपना इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में विजय ने कहा, 'मैं इसके बारे में तब बात करूंगा जब मैं तैयार हो जाऊंगा, जब मुझे लगेगा कि दुनिया को इसके बारे में जानने की जरूरत है और मैं इसे सभी के साथ शेयर कर सकता हूं तब करूंगा। इसके लिए एक कारण, उद्देश्य और समय होना चाहिए। इसलिए, ऐसे दिन पर, मैं खुशी-खुशी इसे अपने तरीके से दुनिया के साथ शेयर करूंगा।'
मुझे कोई दबाव महसूस नहीं होता
विजय ने आगे कहा, 'मैं समझता हूं कि एक एक्टर की पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट होती है। जब आप एक पब्लिक फिगर होते हैं, तो यह काम का हिस्सा होता है। बहुत उत्सुकता होती है, लेकिन मुझे कोई दबाव महसूस नहीं होता। मैं इसे न्यूज के रूप में पढ़ता हूं। केवल एक बार मुझे प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता महसूस हुई थी। इसके अलावा कभी नहीं।' बता दें कि एक बार जब विजय और रश्मिका की शादी की खबरें सामने आई थी उस वक्त उन्होंने इस शादी की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर इसे गलत बताया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।