Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVarun Dhawan Cameo in Munjya Connects Bhediya and Stree Universe Together

'भेड़िया' से कनेक्ट होगी 'मुंज्या' की कहानी, फिल्म की आखिर में दिखा वरुण धवन का कैमियो

  • शरवरी वाघ की फिल्म मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के आखिर में वरुण धवन का भी कैमियो है जिन्हें भेड़िया वाले लुक में दिखाया गया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 June 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

Varun Dhawan in Munjya Universe: अभय वर्मा, मोना सिंह और शरवरी वाघ स्टारर फिल्म 'मुंज्या' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। रिलीज डेट के बाद अगले ही दिन फिल्म के बिजनेस में 70% की ग्रोथ आई है और ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श का कहना है कि पहला वीकेंड खत्म होने तक यह फिल्म तकरीबन 20 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लेगी। दिनेश विजान प्रोडक्शन की यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी मूवी है और मेकर्स लगातार इस बात को प्रमोट करते रहे हैं कि यह फिल्म भी 'स्त्री' मूवी के मेकर्स ने बनाई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में वरुण धवन और अभिषेक बनर्जी भी हैं।

'मुंज्या' फिल्म में होगा वरुण का कैमियो

वरुण धवन और अभिषेक बनर्जी ने फिल्म में कैमियो रोल प्ले किया है। मेकर्स ने इस फिल्म की कहानी को 'स्त्री' और 'भेड़िया' के यूनिवर्स से जोड़ा है। क्योंकि फिल्म में एक सीन है जहां वरुण धवन पूरी तरह नेकेड हैं और किसी बड़े से पत्थर के पीछे छिप रहे हैं। वो किसी को आवाज दे रहे हैं और फिर फ्रेम में अभिषेक बनर्जी की एंट्री होती है जो कपड़े लेकर आए हैं। अभिषेक जो कपड़े देते हैं उनमें से एक अंडरगारमेंट है जिस पर मुन्नी लिखा हुआ है। भेड़िया वाले लुक में वरुण यह अंडरवियर पहनते हैं और फिर 'मुंज्या' की आवाज आती है।

मुंज्या से होगा स्त्री-भेड़िया का कनेक्शन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसके आधार पर अब फैंस कयास लगा रहे हैं कि या तो 'मुंज्या' का सेकेंड पार्ट लाया जाएगा, या फिर आगे दिनेश विजान किसी फिल्म में सभी किरदारों को एक साथ लाने के बारे में सोच सकते हैं। इस छोटे से सीन के जरिए मेकर्स ने इतना तो साफ कर दिया है कि ये सभी यूनिवर्स आपस में कनेक्टेड हैं, लेकिन इनकी कहानियां आपस में किस तरह जुड़ेंगी और कैसे एक दूसरे को प्रभावित करेंगी यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा। फिलहाल आप एन्जॉय कीजिए मुंज्या फिल्म से सामने आया यह वीडियो।

ये भी पढ़ें:परी से यूं बदला लेगी अनुपमा की बेटी आध्या, किसी तरह टल जाएगी बड़ी अनहोगी
ये भी पढ़ें:कपिल के जोक्स पर आया मैरी कॉम को गुस्सा, कॉमेडी किंग ने यूं संभाली सिचुएशन
ये भी पढ़ें:दूसरी दिन 'मुंज्या' ने लगाई ऊंची छलांग, डबल डिजिट में पहुंचा टोटल कलेक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें