Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUrvashi Rautela On Her Statement On Saif Ali Khan Attack Says Josh Main Hose Kho Dena

सैफ अली खान हमले पर अपने बयान को लेकर उर्वशी रौतेला बोलीं- जोश में होश खो दिया

सैफ अली खान अटैक के बारे में पूछने पर उर्वशी रौतेला ने अपनी फिल्म और डायमंड वॉच को लेकर बात की थी जिस पर वह खूब ट्रोल हुईं। अब एक्ट्रेस ने उस पर सफाई दी है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान हमले पर अपने बयान को लेकर उर्वशी रौतेला बोलीं- जोश में होश खो दिया

उर्वशी रौतेला कुछ दिनों से काफी नेगेटिव वजह से सुर्खियों में हैं। सैफ अली खान पर हुए अटैक को लेकर उन्होंने जो कहा था उस पर उन्हें लोगों का गुस्सा काफी सहना पड़ा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को काफी ट्रोल भी किया गया। अब उर्वशी ने अपने स्टेटमेंट पर सफाई दी है। उर्वशी का कहना है कि उन्होंने जोश में होश खो दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि वह क्लूलेस थीं कि इंटरव्यू के दौरान क्या हो रहा है।

क्यों दिया था वो स्टेटमेंट

उर्वशी ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे और केयरफुल होना चाहिए था जब मैं सैफ के मामले में जवाब दे रही थी। वो इंसिडेंट सुबह 4 बजे हुआ था और मेरा इंटरव्यू सुबह 8 बजे। यही वजह है कि मुझे पता नहीं था। मुझे बस इतना याद है कि जब मैं सुबह उठी किसी ने मुझे बताया कि सैफ को चोट लगी है। मुझे नहीं पता था उन्हें कितनी गहरी चोट लगी है। फिल्म फ्रेटर्निटी से होने के नाते मेरी पूरी फीलिंग्स उनके साथ हैं। अब वह ठीक हो गए हैं, लेकिन अब तक मुझे नहीं पता कि उनके साथ हुआ क्या। सब अलग स्टोरी बता रहे हैं इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा किस पर विश्वास करूं और किस पर नहीं।'

जोश में होश खो दिया

उर्वशी ने आगे बताया कि वो जो इंटरव्यू था वो उनकी फिल्म डाकू महाराज की सक्सेस के लिए था। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी फिल्म के बारे में इसलिए बार-बार बात करती रही क्योंकि इंटरव्यू उसी को सेलिब्रेट करने के लिए था। मैं अपने पैरेंट्स से बहुत प्यार करती हूं, मेरे लिए वे भगवान की तरह हैं। मैं थोड़ा ज्यादा एक्साइटेड हो गई जो उन्होंने मुझे गिफ्ट्स दिए। हम हिंदी में बोलते हैं न जोश में होश खो देना। वही हुआ मेरे साथ।'

ये भी पढ़ें:उर्वशी रौतेला ने ट्रोलिंग के बाद सैफ अली से मांगी माफी, कहा- मैं शर्मिंदा हूं

क्या बोली थीं उर्वशी

दरअसल, इससे पहले जब उर्वशी से सैफ के हमले के बारे में पूछा था तो उन्होंने कहा, 'यह बहुत ही गलत हुआ है। अब क्योंकि मेरी फिल्म डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ कमा लिए हैं और मेरी मां ने मुझे डायमंड की रोलेक्स दी है और पिता ने मिनि वॉच दी है जो मेरी फिंगर में है, लेकिन हम इसे बाहर ओपनली पहनने में कॉन्फिडेंट नहीं होते। इनसिक्योरिटी होती है कि कोई भी हम पर अटैक कर सकता है। जो भी हुआ वो बहुत गलत हुआ।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें