Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडudit Narayan one more clip viral people call him tharaki some are in support

VIDEO: उदित नारायण एक और फीमेल फैन के लिप्स पर करते दिखे किस, लोग बोले- अरे ये तो ठरकी है भाई

  • उदित नारायण की एक और क्लिप वायरल है। इसमें भी उन्होंने एक फीमेल फैन के होंठों पर किस किया है। रीसेंट मामले के बाद अब लोग फिर से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। हालांकि कई लोगों को लग रहा है कि लड़की को दिक्कत नहीं तो उदित को गलत नहीं बोलना चाहिए।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
VIDEO: उदित नारायण एक और फीमेल फैन के लिप्स पर करते दिखे किस, लोग बोले- अरे ये तो ठरकी है भाई

उदित नारायण कुछ दिनों से चर्चा में हैं। एक कॉन्सर्ट के दौरान महिला के लिप्स पर किस करने की वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है। उन पर कई सारे मीम्स भी बन गए हैं। अब एक और क्लिप वायरल हो रही है जिसमें उदित नारायण ने किसी और महिला के लिप्स पर किस किया है। यह क्लिप किसी पुराने इवेंट की लग रही है। लोग इस क्लिप पर लोगों के मिक्स रिएक्शन दिख रहे हैं।

गाल के बाद लिप्स पर किया किस

उदित नारायण ने बीते दिनों फीमेल फैन के लिप पर किस किया तो उन्हें काफी जिल्लत झेलनी पड़ी। लोग सिंगर के बारे में तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसे ट्विटर (X) पर शेयर किया गया है। इसमें दिख रहा है कि मोबाइल लिए एक महिला उन्हें पास आने का इशारा करती है। उदित उस महिला के गाल पर किस करते हैं फिर लिप्स पर किस कर लेते हैं। इस वीडियो पर उनको फिर से ट्रोल किया जा रहा है। हालांकि कई लोग उदित नारायण की तरफ हैं।

दिखे ऐसे कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा है, वाह ये तो ठरकी है भाई। एक ने लिखा है, यहां लौंडा फिसल गया। एक कमेंट है, किस्मत है भाई बंदे की, लड़की को कोई ऑब्जेक्शन नहीं तो लोगों को क्यों? एक और ने लिखा है, 'हम अब इस किसिंग को क्यों लेकर आ रहे हैं? जब किस पाने वाला खुश है और उसे कोई दिक्कत नहीं तो हमें भी छोड़ देना चाहिए। एक ने लिखा है, उदित नारायण आपको कहीं गाने का और इस डिवाइन आर्ट खराब करने का अधिकार नहं है। आपको नेपाल चले जाना चाहिए और साइकियाट्रिक ट्रीटमेंट लेना चाहिए साथ ही म्यूजीशियंस से माफी मांगनी चाहिए।'

ये भी पढ़ें:फीमेल फैन को किस करने पर उदित नारायण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम तो शरीफ लोग हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें