Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTehseen Poonawalla says not Vicky Kaushal or chhava but a third rated actress is responsible for Nagpur riots

तहसीन पूनावाला बोले- नागपुर दंगों के दोषी विकी कौशल नहीं बल्कि ‘थर्ड रेट' एक्ट्रेस है

  • तहसीन पूनावाला ने नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर हो रहे बवाल पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने इसमें लिखा है कि इसके लिए विकी कौशल को दोष देना गलत है बल्कि कुछ और लोग दोषी हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
तहसीन पूनावाला बोले- नागपुर दंगों के दोषी विकी कौशल नहीं बल्कि ‘थर्ड रेट' एक्ट्रेस है

तहसीन पूनावाला ने विकी कौशल को नागपुर दंगों का दोषी बताने वालों को जमकर सुनाया है। इतना ही नहीं उनका कहना है कि एक'थर्ड-रेट' एक्ट्रेस और कुछ पॉलिटिकल लोग इस दंगे की वजह हैं। बता दें कि नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर बवाल मचा हुआ है। तहसीन का ट्वीट इसी मुद्दे पर है। तहसीन ने एक्ट्रेस का नाम नहीं लिखा है, हालांकि लोग इसे स्वरा भास्कर की तरफ इशारा मान रहे हैं।

ये है तहसीन का ट्वीट

तहसीन पूनावाला ने X पर लिखा है, 'यह बहुत खेद की बात है कि नागपुर दंगों का इल्जाम विकी कौशल पर लगाया जा रहा है जिन्होंने छत्रपति सांभाजी महाराज का रोल या ब्लॉकबस्टर छावा फिल्म की। कला- चाहे वो मूवी हो, किताब हो या कोई रचनात्मक अभिव्यक्ति में इतनी ताकत नहीं होती कि हिंसा भड़का सके, यह सिर्फ समाज का आईना है, न कि माचिस की तीली। अगर फिल्म से दिक्कत है तो मत देखिए या इससे बेहतर बना लीजिए, अगर किसी किताब से परेशानी है तो इसे इग्नोर कर दीजिए या फिर इससे बेहतर कहानी लिखिए- हिंसा किसी का अधिकार नहीं है।'

तहसीन ने की एक होने की अपील

तहसीन आगे लिखते हैं, 'असली गुनहगार यहां एक 'थर्ड-रेट' एक्ट्रेस और अबु आजमी है,जिसने बेशर्मों की तरह औरंगजेब का महिमामंडन किया।' तहसीन ने महाराष्ट्र के मिनिस्टर राने और तेलंगाना के एमएलए टी राजा को भी नफरत की आग भड़काने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इन प्रिविलेज्ड लोगों के बच्चे और रिश्तेदार सड़कों पर नहीं निकले। बस गरीबों का खून बह रहा है। तहसीन ने अपील की कि रमजान के मुबारक महीने एक होकर रहें।

ये भी पढ़ें:हिंदुओं के फिल्मी टॉर्चर… छावा देख रोष में आ रहे लोगों पर क्यों खफा हुईं स्वरा?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें