Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTamannaah Bhatias Cryptic Post on Love Speculation About Her Breakup with vijay varma

तमन्ना भाटिया के क्रिप्टिक पोस्ट के बाद विजय वर्मा से ब्रेकअप की खबरें हुई तेज

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस प्यार पाने की बात करती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के बाद विजय वर्मा से उनके ब्रेकअप की खबरें तेज हो गईं हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
तमन्ना भाटिया के क्रिप्टिक पोस्ट के बाद विजय वर्मा से ब्रेकअप की खबरें हुई तेज

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा पिछले करीब दो सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई मौकों, इवेंट, पार्टीज़ में साथ ही देखा गया है। लेकिन तमन्ना के हाल के एक क्रिप्टिक पोस्ट ने इनके ब्रेकअप की खबरों को तेज कर दिया है। तमन्ना के पोस्ट से एक्ट्रेस के फैंस ब्रेकअप के बारे में सवाल कर रहे हैं। हालांकि, एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में ब्रेकअप की ओर साफ़ इशारा नहीं किया है।

तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें लिखा था "मुझे लगता है कि प्यार पाने का राज़ है प्यार करना। और मज़ेदार होने का राज़ है रुचि रखना। और दूसरों में सुंदरता देखने का राज़ है दूसरों में सुंदरता पाना। और दोस्ती का राज़ है दोस्त बनना।" इस पोस्ट के बाद विजय वर्मा के साथ उनके ब्रेकअप की खबरें तेज हो गईं हैं। हालांकि, तमन्ना और विजय ने अभी तक अपने रिश्ते के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। वे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ जुड़े रहते हैं, और उनके फैंस उनकी तस्वीरों और पोस्ट्स को पसंद करते हैं। विजय और तमन्ना भाटिया ने साथ में लस्ट स्टोरीज 2 में काम किया था। इसके बाद से ही ये दोनों एक दूसरे के साथ बने हुए हैं।

tamannaah vijay

तमन्ना भाटिया हाल ही में अपनी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता के बाद कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। स्त्री 2 में उनका डांस सॉन्ग आज की रात साल का सबसे बेस्ट गाना बताया गया। गाने की पॉपुलैरिटी यही है कि ये गाना फिल्म रिलीज के इतने महीनों बाद फंक्शन, पार्टीज की जान बना हुआ है। अब एक्ट्रेस को नए प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें