Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडtaimur nanny Lalita recalls once she told saif kareena son that he is very handsome because of his amma abba

जब तैमूर की नैनी ने उससे कहा, तुम बहुत हैंडसम हो क्योंकि तुम्हारे अम्मा-अब्बा…

  • सैफ और करीना के बेटों की केयर टेकर ललिता ने बताया कि पैप्स से घिरने पर तैमूर उनसे सवाल करने लगा था। तब एक बार उन्होंने उसे बताया था कि वह बहुत हैंडसम है और इसकी वजह उसके अम्मा-अब्बा हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 09:35 AM
share Share
Follow Us on

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद तैमूर की नैनी एक बार फिर से हाइलाइट हो चुकी हैं। पीडिऑट्रिक नर्स ललिता डिसिल्वा अनंत की केयरटेकर भी रह चुकी हैं। मीडिया हाउसेज से बातचीत में ललिता सिलेब्स से जुड़ी कई इंट्रेस्टिंग बातें बता रही हैं। उन्होंने एक रीसेंट इंटरव्यू में बताया कि जब पैप्स तैमूर की तस्वीर खींचते थे तो वह क्या सवाल करता था और ललिता उसे कैसे समझाती थीं। ललिता ने बताया कि वह पैप्स को बहुत समझाती थीं पर वे सुनते नहीं थे।

कवर करना पड़ता था तैमूर का चेहरा

ललिता ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि सैफ और करीना ने उन्हें बताया था कि वे नहीं चाहते कि तैमूर की तस्वीरें खींची जाएं। बात में उन्हें खुद समझ आ गया कि यह काम जितना लग रहा था उतना आसान नहीं है। ललिता बताती हैं, 'हम जब भी बाहर कहीं जाते, पैप्स बिल्डिंग के बाहर ही खड़े रहते तो बच्चे को कैसे छिपाया जाए? तो मैं उसका फेस कवर कर देती लेकिन फिर मेरी तस्वीरें क्लिक की जाने लगीं।'

हर जगह होते थे पैप्स

ललिता ने बताया, 'मैं पपराजी से रिक्वेस्ट करती थी कि तैमूर की तस्वीरें ना क्लिक करें। लेकिन कहने के बाद भी नहीं मानते थे। जब हम प्लेस्कूल भी गए तो पैप्स खड़े रहते। मैं फेस कितना कवर कर पाऊंगी। मैं जितना कर सकती थी करती थी, कई बार लोगों को डांट देती थी।'

तैमूर को समझाया क्यों पीछे पड़ते हैं पैप्स

ललिता बताती हैं कि तैमूर उनसे पूछने लगा था कि ये लोग उसकी तस्वीरें क्यों खींचते हैं। इस पर उन्होंने बताया कि सैफ और करीना सिलेब्स हैं और लोग उनके साथ फोटो चाहते हैं। क्योंकि तैमूर उनका बेटा है इसलिए ये लोग उसकी फोटोज भी चाहते हैं। ललिता ने बताया कि एक बार उन्होंने तैमूर से कहा, बेटा, तुम बहुत हैंडसम हो और यह तुम्हारे अम्मा-अब्बा की वजह से है।

बताया तैमूर और जेह के नेचर में फर्क

ललिता ने तैमूर को सिखा दिया था कि पैप्स को देखकर चेहरा छिपा लिया करे और वह ऐसा करने भी लगा था। जब सैफ को पता चला कि तैमूर तक सवाल करने लगा है तो सैफ ने कहा कि वह मीडिया से बात करेंगे। ललिता कब तक चेहरा छिपाएंगी। जब वह चलने लगेगा तब और दिक्कत होगी। ललिता ने बताया कि सैफ और करीना के साथ करीब 8 साल तक काम किया है। उनके छोटे बेटे जेह को भी कुछ साल संभाला। दोनों बच्चों का स्वभाव अलग है। इस पर ललिता बताती हैं, जेह बहुत क्यूट और शैतान है। तैमूर मासूम, अच्छा और बहुत समझदार बच्चा है।

 

ये भी पढ़ें:तैमूर की नैनी ने बताया कैसा दिखता है पटौदी हाउस, बोलीं- नवाबी स्टाइल…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें