Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडTabu On Seeing Ajay Devgn Daughter Nysa For The First Time Aankhon Mein Aansu Aa Gaye The

अजय की बेटी न्यासा को पहली बार देख तब्बू की आंखों में आ गए थे आंसू, कहा था- यकीन नहीं हुआ कि...

तब्बू और अजय देवगन एक-दूसरे के दोस्त हैं और दोनों जब भी स्क्रीन पर साथ में आए हैं तो दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आई है। तब्बू, अजय के साथ-साथ उनके परिवार के भी करीब हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
अजय की बेटी न्यासा को पहली बार देख तब्बू की आंखों में आ गए थे आंसू, कहा था- यकीन नहीं हुआ कि...

अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी हिट रही है। दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और सालों से एक-दूसरे के साथ काम करते आ रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तब्बू वह पल याद करती हैं जब उन्होंने पहली बार अजय और काजोल की बेटी नायसा देवगन से मुलाकात की थी। तब्बू ने बताया कि वह काफी इमोशनल हो गई थीं और आंखों में आंसू तक आ गए थे।

अजय के पापा बनने पर हैरान थीं तब्बू

तब्बू फैन क्लब ने यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस नायसा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वह कहती हैं, ''अजय की शादी हुई थी और उसकी बेटी हुई थी। मुझे लगा कि ये बाप बन गया है? मैं इस बात को कभी स्वीकार नहीं कर पाई।'' उन्होंने आगे कहा कि और फिर मैंने नायसा को देखा था फना की शूटिंग में। वो आई थी। बहुत छोटी थी वो और मुझे उसे देखकर आंखों में आंसू आ गए थे कि ओह माय गॉड, यह मेरी दोस्त की बेटी है।

न्यासा, अजय की कार्बन कॉपी

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उसकी मम्मी (काजोल) उसके साथ थीं। तब्बू की मां ने कहा कि नायसा अजय देवगन की पूरी कार्बन कॉपी है। तब्बू ने बताया ये जैसे चलती है, जैसे बात करती है तो मां ने कहा कि ये तो उसकी कार्बन कॉपी है। बता दें कि फना फिल्म में काजोल और आमिर खान थे और यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। नायसा का जन्म अप्रैल, 2003 में हुआ। जब तब्बू ने सेट पर नायसा से मुलाकात की तो उस समय वह सिर्फ तीन साल की ही थी।

ये भी पढ़ें:अक्षय कुमार-तब्बू की फिल्म भूत बंगला में होगा जबरदस्त क्लासिकल डांस

अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी ऑनस्क्रीन काफी हिट रही है। दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं और सालों से एक-दूसरे के साथ काम करते आ रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तब्बू वह पल याद करती हैं जब उन्होंने पहली बार अजय और काजोल की बेटी नायसा देवगन से मुलाकात की थी। तब्बू ने बताया कि वह काफी इमोशनल हो गई थीं और आंखों में आंसू तक आ गए थे।

अजय के पापा बनने पर हैरान थीं तब्बू

तब्बू फैन क्लब ने यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस नायसा के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। वह कहती हैं, ''अजय की शादी हुई थी और उसकी बेटी हुई थी। मुझे लगा कि ये बाप बन गया है? मैं इस बात को कभी स्वीकार नहीं कर पाई।'' उन्होंने आगे कहा कि और फिर मैंने नायसा को देखा था फना की शूटिंग में। वो आई थी। बहुत छोटी थी वो और मुझे उसे देखकर आंखों में आंसू आ गए थे कि ओह माय गॉड, यह मेरी दोस्त की बेटी है।

न्यासा, अजय की कार्बन कॉपी

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उसकी मम्मी (काजोल) उसके साथ थीं। तब्बू की मां ने कहा कि नायसा अजय देवगन की पूरी कार्बन कॉपी है। तब्बू ने बताया ये जैसे चलती है, जैसे बात करती है तो मां ने कहा कि ये तो उसकी कार्बन कॉपी है। बता दें कि फना फिल्म में काजोल और आमिर खान थे और यह फिल्म साल 2006 में रिलीज हुई थी। नायसा का जन्म अप्रैल, 2003 में हुआ। जब तब्बू ने सेट पर नायसा से मुलाकात की तो उस समय वह सिर्फ तीन साल की ही थी।

अजय-तब्बू की फिल्में

तब्बू और अजय देवगन बॉलीवुड की कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। दोनों 1994 में आई विजयपथ, 2015 में आई दृश्यम, गोलमाल अगेन, दे दे प्यार दे, दृश्यम 2, औरों में कहां दम था समेत कई फिल्में एक साथ कर चुके हैं। इसमें कई फिल्में हिट रहीं। वहीं, एक अन्य इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था कि वह अजय को तब से जानती हैं जब वह 12 या 13 साल के थे। वह उनके भाई के बचपन के दोस्त थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें