Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAkshay Kumar Tabus Film Bhoot Bangla to Feature a Classical Dance

अक्षय कुमार-तब्बू की फिल्म भूत बंगला में होगा जबरदस्त क्लासिकल डांस

  • अक्षय कुमार और तब्बू की फिल्म भूत बंगला में जबरदस्त क्लासिकल डांस सीक्वेंस देखने को मिलेगा। प्रियदर्शन इस सीक्वेंस को बेहद भव्य और प्रभावशाली बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय कुमार-तब्बू की फिल्म भूत बंगला में होगा जबरदस्त क्लासिकल डांस

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और दिग्गज डायरेक्टर प्रियदर्शन एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। उनकी नई फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज है। हाल ही में एक रिपोर्ट में इस फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प अपडेट सामने आए हैं। फिल्म में एक शानदार क्लासिकल डांस होने वाला है। फिल्म ‘भूल भुलैया' के मशहूर गाने 'आमी जे तोमार' को ऑडियंस ने बेहद पसंद किया था। खबरें हैं कि अक्षय कुमार की भूत बंगला में इसी तरह का गाना होगा। ये गाना भूतिया कहानी में जबरदस्त तड़का होगा।

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हैदराबाद में पूरी हो चुकी है और बाकी हिस्सों की शूटिंग फरवरी में होगी। प्रियदर्शन की शानदार सिनेमैटोग्राफी और हॉरर एलिमेंट्स इसे और भी दिलचस्प बनाएंगे। इस फिल्म में अक्षय और तब्बू के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी और वामिका गब्बी जैसे बेहतरीन एक्टर्स एक साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग देश के अलग-अलग लोकेशन पर शूट की जा रही है। ये फिल्म अगले साल तक रिलीज होगी।

भूत बंगला' के बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन 'हेरा फेरी 3' पर काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन पहले इसकी स्क्रिप्ट को पूरी तरह फाइनल करना चाहते हैं। उनका मानना है कि फिल्म की कहानी और कॉमिक टाइमिंग को परफेक्ट बनाने के लिए अच्छा खासा समय देना जरूरी है। अगर सब कुछ प्लानिंग के मुताबिक रहा, तो 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग दिसंबर 2025 या 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें