Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडswara bhasker husband fahad ahmad tells his mother reaction on marrying a hindu girl says wo sunkar pagla gayin

स्वरा भास्कर के पति ने बताया हिंदू लड़की से शादी करने पर अम्मी का रिएक्शन, बोले- मुझे भी डर था

  • स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद की मुलाकात एक प्रोटेस्ट में हुई थी। उन दोनों ने कभी सोचा नहीं था कि आगे चलकर शादी कर लेंगे। इसके पीछे कई सारी वजहें थीं। सबसे बड़ी वजह उनका अलग धर्मों का होना भी था।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 10:18 AM
share Share
Follow Us on

स्वरा भास्कर ने जब अचानक फहाद अहमद से शादी बात की तो हर कोई शॉक्ड था। स्वरा हिंदू हैं और फहाद मुस्लिम। दोनों के बैकग्राउंड और कल्चर में भी कोई समानता नहीं है। एक पॉडकास्ट के दौरान फहाद ने बताय कि वह बरेली के एक छोटे से गांव में हैं। उनकी मां टीवी नहीं देखतीं और स्वरा को जानती तक नहीं थीं। उन्हें जब पता चला कि बेटा हिंदू लड़की से शादी करना चाहता है तो परेशान हो गई थीं।

फहाद के लिए आया था मुस्लिम रिश्ता

अमृता राव और आरजे अनमोल के पॉडकास्ट कपल ऑफ थिंग्स में स्वरा भास्कर अपने पति फहाद के साथ पहुंची थीं। वहां फहाद ने बताया,' मैं जिस परिवार से आता हूं, मुझे भी डर लग रहा था कि हिंदू से शादी कर रहे हैं। हम लोग कशमकश से गुजर रहे थे। मैं उस वक्त स्वरा के घर पर रुका था। मैंने बोला वॉक करके आता हूं। मैंने सोचा वॉक पर अम्मी से बात कर लूंगा। मैंने अम्मी से पहले ही बोल दिया था कि अभी शादी नहीं करूंगा, पीएचडी जमा कर लूं फिर देखूंगा। इसी बीच मेरे लिए एक रिश्ता आया। वे लोग कहने लगे कि जब करना हो करें शादी बस हां बोल दें। इसमें मेरी खाला इन्वॉल्व थीं। मैं उनके काफी क्लोज हूं।'

शादी न करने का सोचा बहाना

फहाद बताते हैं, 'अम्मी ने फोन किया, वो लोग बहुत जिद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने टीवी और सोशल मीडिया सब जगह तु्म्हें देखा है। वे चाहते हैं कि हां कर दो, शादी भले बाद में करना। अम्मी बोलीं कि बहाना करने के लिए बोल देंगे कि ये लोग नीचे सेक्ट (फहाद ने बताय कि मुस्लिमों में भी ऊंच-नीच होता है) की हैं इसलिए शादी नहीं करेंगे।'

मां को लगा झटका

फहाद बोले कि उन्हें बहुत गुस्सा आया कि उनकी सारी पॉलिटिक्स और पहचान इसी बात की है कि कुछ ऊंचा-नीचा नहीं, हम सब एक हैं। फहाद बोले, मैंने गुस्से में कहा, अम्मी मैं हिंदू से शादी करने की सोच रहा हूं और आप सेक्ट के लिए मना करने का सोच रही हो। फहाद बोले, मेरी मां ये सुनकर पगला गईं और मेरी बहनों को फोन किया।

ये भी पढ़ें:स्वरा भास्कर बोलीं- मुझे डर था कि अगर मैंने फहाद अहमद से शादी की तो मुझे…

स्वरा को नहीं जानती थीं मां

फहाद बोले, मेरी मां टीवी नहीं देखतीं उन्हें नहीं पता था कि स्वरा भास्कर कौन हैं। बहनों ने स्वरा को बोलते सुना था। अगर किसी मुसलमान के लिए कोई हिंदू बोल लेता है तो मुसलमान वह उसे सबकुछ मानता है। फहाद बोले हमारे यहां लोग मॉब लिंचिंग देखते हैं, कोई ट्रेन में किसी की दाढ़ी खींच देता है तो ये डर हमारी जिंदगी का हिस्सा है। इसलिए मेरी बहनें स्वरा को पसंद करती थीं।इसके बाद फाइनल हो गया कि स्वरा से ही शादी करनी है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें