Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSwara Bhasker Says She Was Scared Of Not Being Invited To Bollywood Parties If She Married Fahad Ahmed

स्वरा भास्कर बोलीं- मुझे डर था कि अगर मैंने फहाद अहमद से शादी की तो मुझे…

  • हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और सपा नेता फहाद अहमद ने अपनी लव स्टोरी शेयर की है। उन्होंने बताया कि एक-दूसरे से शादी करने से पहले उनके मन में किस चीज का डर था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Sep 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पहली बार कार्यकर्ता और समाजवादी पार्टी के सांसद फहाद अहमद के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने उम्र की सीमा, समाज के बंधन और जात-पात के भेदभाव को नजरअंदाज करते हुए फहाद से शादी क्यों की। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि फहाद से शादी करने का फैसला लेने से पहले उनके दिमाग में क्या चल रहा था। पढ़िए क्या बोलीं स्वरा।

ऐसे हुआ प्यार

स्वरा और फहाद ने अमृता राव और आरजे अनमोल के शो ‘कपल ऑफ थिंग्स’ में शिरकत की। स्वरा ने बताया कि उनकी और फहाद की मुलाकात मुंबई में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई, फिर दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार हुआ। स्वरा बोलीं, “हालांकि मजेदार बात ये थी कि हम दोनों ये मानने के लिए तैयार ही नहीं थे कि हम दोनों के बीच कुछ हो सकता है क्योंकि हम दोनों बहुत अलग बैकग्राउंस से आते हैं। लेकिन हमारे आस-पास के सब लोग ये समझ चुके थे कि हमारे बीच कुछ है।”

मन में था इस बात का डर

स्वरा बोलीं, “एक समय ऐसा भी आया था जब मुझे समाज का डर लगने लगा था। मैं ऐसी इंसान हूं ही नहीं जो इस बात की परवाह करे कि लोग क्या सोचेंगे, लेकिन तब पता नहीं क्या हुआ। मैं लोगों के बारे में सोचने लगी। मैं ये सोचने लगी कि मेरे परिवार वाले और दोस्त क्या बोलेंगे।”

बॉलीवुड की पार्टियां

स्वरा आगे बोलीं, “मुझे इस बात का तक डर सताने लगा था कि अगर मैंने फहाद से शादी की तो मुझे बॉलीवुड वाले अपनी पार्टियों में नहीं बुलाएंगे। मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हो रहा था मेरे साथ क्योंकि मैं ऐसी इंसान हूं ही नहीं जो इन सब चीजों को महत्व दे। एक तरफ, मैं धर्मनिरपेक्षता के नारे लगा रही थी और दूसरी तरफ ऐसी बातें मेरे दिमाग में चल रही थीं।”

शादी के सात महीने बाद किया बेटी का स्वागत

स्वरा ने कहा कि उन्होंने अपने चाचा से बात की और फिर उन्हें समझ आया कि उन्हें फहाद ही पसंद है। इसके बाद फरवरी 2023 में विशेष विवाह अधिनियम के तहत स्वरा ने फहाद से शादी और फिर सितंबर 2023 में अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें