Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunita Ahuja Reveals That Raveena Tandon Said When she met earlier she have married Govinda Know Actor wife Reply

जब रवीना टंडन ने कही थी गोविंदा से शादी की बात, पत्नी सुनीता ने दिया जवाब

  • गोवंदा और रवीना टंडन ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। 1990 और 2000 के दशक में गोविंदा और रवीना ने दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां और सैंडविच सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा से अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो बिना सोचे हर बात पर अपनी राय रखती हैं। सोशल मीडिया पर भी सुनीता हमेशा खबरों में बनीं रहती हैं। ऐसे में अब सुनीता का हालिया इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है। इस इंटरव्यू में सुनीता ने अपने पति यानी गोविंदा की को-एक्ट्रेसेस रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी को लेकर बात की है।

गोविंदा से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस

सुनीता आहूजा ने हाल ही में हिंदी रश को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने सुनीता से इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा कि क्या गोविंदा के किसी को स्टार को लेकर जब सवाल किया गया कि क्या कभी उनके पति की संग फ्लर्ट किया या शादी करने तक की बात कही है। इस पर उन्होंने कहा, ' रवीना अभी भी बोलती है, चीची (गोविंदा का निक नेम) तू मुझसे पहले मिलता, तो मैं तेरे से शादी करती। इस पर सुनीता ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए कहा कि मैंने कहा ले जा, पता चलेगा तेरे को।'

इन फिल्मों में किया एक साथ काम

गोवंदा और रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। 1990 और 2000 के दशक में गोविंदा और रवीना ने दूल्हे राजा, आंटी नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां और सैंडविच सहित करीब एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। वहीं, रवीना हाल ही में गोविंदा से मिलने अस्पताल भी गई थीं, जब गोविंदा ने गलती से अपने पैर में गोली मार ली थी।

ये भी पढ़ें:Anupamaa के फैंस के लिए बड़ा झटका, शो से रुपाली गांगुली की होंगी बाहर!

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें